घर में अगर है कोई शादी-फंक्शन तो एक बार जरूर देख लें तृषा कृष्णन का इंडियन वार्डरोब: Trisha Indian Style
Trisha Indian Style

Trisha Indian Style: फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। इसी के साथ चर्चा में इस फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस तृषा कृष्णन। साउथ सिनेमा की यह मशहूर एक्ट्रेस जितना अपनी एक्टिंग के कारण चर्चा में रहती हैं, उतना ही अपने शानदार लुक्स के लिए भी। इंडियन वियर पहनने की शौकीन इस एक्ट्रेस का बर्थ-डे 4 मई को है। चलिए देखते हैं तृषा का इंडियन वार्डरोब कलेक्शन।

तृषा से सीखें सादगी में खूबसूरत दिखना

अगर आपके घर में कोई शादी-फंक्शन है या फिर आप किसी खास की पार्टी में जा रही हैं और गॉर्जियस इंडियन लुक चाहती हैं तो फिर आपको तृषा का साड़ी कलेक्शन एक बार जरूर देखना चाहिए। इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस के साड़ी कलेक्शन में आपको हर फैब्रिक, रंग और पैटर्न की साड़ियां मिलेंगी। उनके साथ पहनी गई ज्वेलरी भी कमाल की है। अब आप तृषा का यह लुक ही देख लीजिए। फिल्म पीएस-2 के एक इवेंट के लिए तृषा ने हैंड वूवन सिल्क साड़ी चुनी। पीच पिंक कलर की इस साड़ी पर बनी बूटियां, हैवी गोल्डन बॉर्डर और पल्लू इसे गॉर्जियस लुक दे रहे थे। समर सीजन के अनुसार यह कलर काफी अच्छी च्वॉइस है। इसके साथ तृषा ने सिंपल न्यूड मेकअप लुक चुना। कानों में बड़े झुमके और माथे पर छोटी सी काली बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया। सेंटर पार्ट के बालों को डिवाइड कर एक हेयर बन बनाया और उसे गजरे से सजाया।

आपके भी करें इसे फॉलो: तृषा का यह लुक सच में किसी भी शादी, फंक्शन, पार्टी के लिए परफेक्ट है। कोशिश करें कि समर सीजन में हल्के रंग की सिल्क साड़ियां चुनें। इन दिनों नो ज्वेलरी लुक ट्रेंड में है। अगर आप झुमके हैवी पहन रही हैं तो गले में हैवी नेकलेस पहनना अवॉइड करें। इससे आपको सटल लुक मिलेगा।

आइवरी कलर के ट्रेंड को समझें

एक इवेंट के लिए तृषा ने आइवरी और गोल्डन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी चुनी। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बाल की डिजाइन की गई इस पूरी साड़ी पर गोल्डन थ्रेड का फलॉवर पैटर्न जाल बना था। साड़ी का खूबसूरत बॉर्डर इसका ग्रेस बढ़ा रहा था। ग्लैमरस लुक के लिए तृषा ने इसके साथ हॉल्टर नेक का गोल्डन ब्लाउज चुना। कानों में लॉन्ग इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया। साथ में डेवी मेकअप किया।

आपके भी करें इसे फॉलो: इन दिनों आइवरी कलर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह साल 2023 के टॉप ट्रेंडिंग कलर्स में से एक है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट से लेकर अथिया शेट्टी तक सबने इस कलर को अपनी वेडिंग वार्डरोब में शामिल किया। ऐसे में अगर समर सीजन में कोई वेडिंग है तो इस कलर का आउटफिट चुनना आपको सुपर ट्रें​डी दिखाएगा।

डिफरेंट कॉम्बिनेशन करें ट्राई

एक खूबसूरत साड़ी के साथ शानदार मेकअप और ज्वेलरी आपके लुक को कैसे निखार सकती है, इसके लिए आप तृषा की यह तस्वीर देखें। कॉफी ब्राउन कलर की साड़ी के साथ मैरून कलर का कॉम्बिनेशन न सिर्फ डिफरेंट, बल्कि ग्लैमरस लुक दे रहा है। फैशन डिजाइनर सावन गांधी की डिजाइन की गई इस साड़ी को कॉन्ट्रास्टिंग ब्राइट मैरून स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। पूरी साड़ी पर हैवी एंब्रायडरी के साथ मुकेश वर्क किया गया था, जो इसका लुक बढ़ा रहा था। मुकेश वर्क को ध्यान में रखते हुए तृषा ने स्टेटमेंट सिल्वर नेक चोकर पहना। बालों को लाइट कर्ल कर साइड पार्ट लुक अपनाया। न्यूड आईशैडो, ब्लैक बोल्ड आईलाइनर, हाईलाइट होते गाल और ब्राइट मैरून कलर की लिपस्टिक से अपना लुक पूरा किया।

आपके भी करें इसे फॉलो: कभी-कभी आपके आउटफिट का डिफरेंट कॉम्बिनेशन भी आपको सबसे अलग दिखाता है। इसलिए कभी भी कोई अच्छा ऑप्शन दिखे तो उसे जरूर ट्राई करें। ब्राउन और मैरून दो ऐसे कलर्स हैं जो हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं। वहीं जरूरी नहीं है कि आप शादी-फंक्शन में हमेशा गोल्डन ज्वेलरी ही पहनें। कभी कभी आप सिल्वर या ऑक्साइड ज्वेलरी का ऑप्शन भी चुन सकती हैं।

येलो फ्लोरल साड़ी है कमाल

समर सीजन में ब्राइट सनशाइन येलो कलर काफी अच्छा लगता है। वहीं फलॉवर प्रिंट इन दिनों ट्रेंडिंग है, जब इन दोनों का कॉम्बिनेशन जुड़ता है तो लुक तृषा की इस साड़ी की तरह शानदार ही नजर आता है। एक्ट्रेस ने डिजाइनर पाउल्मी और हर्ष की यह डिजाइनर साड़ी वियर की। साड़ी का गोल्डन बॉर्डर और फलॉवर पर हो रहा सीक्वेंस सितारों का वर्क इसे एलिगेंट लुक दे रहा था। मैचिंग बैंगल्स के साथ तृषा ने लॉन्ग इयररिंग्स पहने। न्यूड मेकअप लुक समर के अनुसार चुना।  तृषा का यह सिंपल लुक सच में काफी खूबसूरत है।

आपके भी करें इसे फॉलो: जब घर में कोई फंक्शन होता है तो मेन इवेंट के साथ ही कई और काम भी दिनभर में होते हैं। ऐसे में लाइट साड़ी का चुनाव करना सही विकल्प है। ध्यान रखें साड़ी इतनी सिंपल भी न हो कि आपका इंप्रेशन ही खराब हो जाए। ऐसे में आप तृषा की तरह ही कोई ऑप्शन चुन सकती हैं। समर सीजन में फ्लोरल पैटर्न हमेशा अच्छे लगते हैं। ब्राइट कलर से आपको फ्रेश लुक मिलता है। साड़ी पर हुआ सीक्वेंस वर्क इसे रिच लुक देगा।

रेडी टू वियर साड़ी से अच्छा क्या है भला

तृषा की यह क्रिमसन रेड रेडी टू वियर साड़ी आपका दिल जीत लेगी। डिजाइनर दीया राजवीर की इस साड़ी को न सिर्फ पहनना आसान है, बल्कि यह लुक भी शानदार दे रही है। इस लेयर्ड रफल साड़ी की फॉल बहुत ही अच्छे आ रहे थे। वहीं एम्ब्रॉएडर्ड बेल्ट और हैवी एम्ब्रॉएडर्ड डायमंड ब्लाउज से इसको स्टाइलिश लुक मिल रहा था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तृषा ने डायमंड लेयर्ड नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग्स चुने। माथे पर छोटी सी मैचिंग बिंदी लगाना वे नहीं भूली। बालों को मैसी बन में बांधा और साथ में लगाए गुलाब के फूल। तृषा का यह क्लासी लुक आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।

आपके भी करें इसे फॉलो: अगर आप भी साड़ी पहनने के मामले में थोड़ी कच्ची हैं या फिर साड़ी वियर करने में कंफर्ट महसूस नहीं करती हैं तो आप भी रेडी टू वियर साड़ी का ऑप्शन चुन सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आपको पार्टी लुक देगा। इन दिनों आपको रेडी टू वियर साड़ी के ढेर सारे ऑप्शन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मिल जाएंगे। आप चाहे तो इसे सिलवा भी सकती हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...