Trisha Krishnan Red look
Trisha Krishnan Red look

Trisha Krishnan Red Look: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार तृषा कृष्णन हर लुक में ग्लैमरस नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की, जो कुछ ही समय में देखते ही देखते वायरल हो गई। उनकी स्पॉटलेस ब्यूटी और सिंपल स्टाइल लोगों को खूब भा रही है। रेड आउटफिट में उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। फैंस ने उन्हें ‘हॉटनेस ओवरलोड’ ‘गॉर्जियस इन रेड’ और ‘रेड क्वीन’ जैसे शब्दों से नवाजा। फैंस को उनका यह अवतार इतना पसंद आया कि कुछ ही घंटे में उन्हें लाखों लाइक्स मिल गए। 

पहली तस्वीर में तृषा कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस से भरी हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनका शांत स्वभाव भी चेहरे पर साफ झलक रहा है। तृषा ने डॉली जे स्टूडियो द्वारा बनाई गई डीप रेड कलर की ड्रेस पहनी है, जो उनके ऊपर खूब जच रही है। इसके साथ तृषा ने लाइट मेकअप, शाइनी स्किन और अपने शांत व्यवहार से लुक को कंप्लीट किया है। दूसरी फोटो में तृषा एक साइड प्रोफाइल में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपने हाथों से बालों को पीछे की ओर साइड करते हुए पोज दे रही हैं। वहां मौजूद लाइटिंग उनकी जॉ लाइन को और आंखों को हाइलाइट करती है। ऐसे में उनका चेहरा अलग ही चमकता नजर आ रहा है।

तीसरी फोटो में तृषा पीछे की ओर थोड़ी झुकी हुई हैं और एक रॉयल फिल्म स्टार की तरह दिखाई दे रही हैं। इसके बाद चौथी तस्वीर में उनका क्लोज अप लुक है, जिसमें तृषा की खूबसूरत मुस्कान और चमकीली आंखें सबका ध्यान खींचने के लिए काफी है।आखिरी तस्वीर में उनके आउटफिट का पूरा लुक अच्छे तरीके से दिख रहा है, जिसमें उन्होंने बोल्ड पोज दिया है और काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने खड़ी हैं।

तृषा कृष्णन की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड के बड़े सितारों से कम नहीं है। उनकी यह तस्वीर जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा ‘आप अद्भुत लग रही हैं, आपकी खूबसूरती बाहर ही नहीं अंदर तक चमकती है”। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा ‘बहुत खूबसूरत’ तो एक अन्य फैंस ने लिखा कूल और हॉट रेड ब्यूटी’ इस तरह सैकड़ों कमेंट्स देखे जा सकते हैं।

लाल रंग का वस्त्र हो कोई भी चीज, यह ताकत, जुनून और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है और तृषा कृष्णन के इस रेड लुक ने सभी को दीवाना बनाकर यह दिखा दिया है। इससे साबित होता है कि वह एक एक्ट्रेस के साथ ही फैशन और स्टाइल ट्रेंड सेटर भी हैं। उनका हर अंदाज और स्टाइलिश अवतार हर बार एक नया स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता है। फैंस उनके नए-नए लुक्स का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं और हर बार यह एक्ट्रेस अपने चाहने वालों को अपने नए अवतार से चौंका ही देती हैं।

इन दिनों तृषा अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ का प्रमोशन कर रही हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ठग लाइफ मूवी मणिरत्नम द्वारा निर्देशित है। इस तमिल फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरासन टीआर, अशोक सेल्वन और सानिया मल्होत्रा जैसे प्रभावशाली सितारे मौजूद हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...