कंगना ने कहा कि मैं और इरफ़ान थे टीकू वेड्स शेरू की असली जोड़ी: Tiku Weds Sheru News
Tiku Weds Sheru News

Tiku Weds Sheru News: फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चूका है। ये फिल्म खूब चर्चा में बनी हुई है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म को लेकर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जल्द ही इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सामने आया है। फिल्म का प्रमोशन कर रही एक्ट्रेस कंगना ने बताया है कि फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में दिवंगत इरफान खान की उनके साथ जोड़ी बनाई जा रही थी।

खास बात ये है कि फिल्म का नाम भी ‘डिवाइन लवर्स’ के नाम से बनाने का प्लान किया गया था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण एक्टर इरफ़ान खान की मौत हो गई। जिसके बाद इस फैसले को वही छोड़ना पड़ा। इतना ही नहीं बाद में फिल्म को टीकू वेड्स शेरू के नाम से बनाने का फैसला किया गया और इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की जोड़ी को लिया गया। ये फिल्म कंगना रणौत की मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से बनाई जा रही है।

Tiku Weds Sheru News:कंगना रनौत ने किया दिलचस्प खुलासा

एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाओं को भी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मैं एक नई यात्रा शुरू कर रही हूं। फिल्म टीकू वेड्स शेरू मुझे एक बार फिर से नवोदित एक्ट्रेस की तरह महसूस करवा रही है। ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। लेकिन कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता है। पहले इस फिल्म में मेरे साथ इरफ़ान खान की जोड़ी बनाई जा रही थी। इसका नाम डिवाइन लवर्स था।

लेकिन हमारे निर्देशक साईं कबीर गंभीर रूप से बीमार पड़ गए जिसकी वजह से इस फिल्म को टाल दिया गया। लेकिन जब वह ठीक होकर लौटे तो हम इरफान साहब को खो चुके थे। जिसकी वजह से सभी बेहद निराश हो गए थे। इस लिए उनकी फिल्म को टाल दिया गया। लेकिन कंगना रनौत ने फिल्म की स्क्रिप्ट को अमेजन स्टूडियो से अपर्णा पुरोहित के साथ शेयर की। वह इसके लिए राजी हो गई। जिसके बाद इस फिल्म का नाम बदल और कास्ट बदल दी गई। वहीं जल्द ही अब ये फिल्म दर्शकों के बीच मौजूद होगी।

आने वाली हैं ये नई फिल्में

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स है। वह अभी फिल्म ‘तेजस’ के चलते बिज़ी चल रही हैं। इतना ही नहीं वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं।

यह भी देखे-फुकरे 3 (FUKREY 3)

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...