Tiku Weds Sheru Trolling: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अवनीत कौर के साथ दिखाई जाने वाली है और फिल्म को कंगना रनौत के प्रोडक्शन में तैयार किया गया है। लंबे समय से कंगना को इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा जा रहा है और हाल ही में इसका एक ट्रेलर सामने आया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। ।
नवाज का अवनीत संग किस
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह वीडियो देख तो शानदार रहा है लेकिन इससे एक सीन में नवाजुद्दीन को अपने से 27 साल छोटी अवनीत को लिप किस करते हुए देखा जा रहा है। बस यही वजह है कि इस ट्रेलर वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं।
रोमांस फैंस को नहीं आया रास

इस पूरी फिल्म में अवनीत और नवाजुद्दीन के बीच रोमांटिक लव एंगल दिखाया जाने वाला है। लेकिन ट्रेलर में लिप्कीस का जो सीन दिखाया गया है, वह दर्शकों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रहा है। इसके लिए एक्टर और कंगना रनौत को कई तरह की बातें सुनाई जा रही है और लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
यूजर्स की खरीखोटी
वीडियो देख नाराज हुए फैंस का कहना है कि अवनीत की उम्र नवाजुद्दीन की बेटी की तरह है। इस सीन को अगर फिल्म में ना दिखाया जाता तो भी चल जाता, मेकर्स ने इस तरह का सीन आखिरकार फिल्म में रखा ही क्यों है। एक यूजर ने कहा बाप की उम्र के व्यक्ति के साथ इस तरह का सीन भला कैसे दिखाया जा सकता है। एक ने कहा अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ यह सब वह भी एक्टिंग के नाम पर, ये सब मत करो। कंगना रनौत इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। यही वजह है कि लोगों ने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई है और उनसे पूछा है कि आखिरकार वो इंडस्ट्री में बदलाव लाने की जो इतनी बातें करती हैं और लोगों पर सवाल उठाती हैं उन्होंने इस तरह का सीन अपनी फिल्म में में कैसे रखने दिया।
हजम नहीं हुआ एज गैप
कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस सीन को पूरी तरह से बेहूदा और वाहियात करार दिया है। वहीं फिल्म की कहानी के हिसाब से कलाकारों के बीच का आज के लोगों के गले नहीं उतर रहा है और उनका कहना है कि आखिरकार किस तरह से 49 साल के एक आदमी के साथ 21 साल की लड़की को एक रोमांटिक फिल्म में रख लिया गया।
टीकू वेड्स शेरू की रिलीज की बात करें तो यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है जो कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनाई गई है और इसे 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाने वाला है। ये अवनीत की डेब्यू मूवी है।
