एक हट के प्रेम कहानी के किरदारों में देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर को 'टीकू वेड्स शेरू' मे: Tiku Weds Sheru Story
Tiku Weds Sheru Story

एक हट के प्रेम कहानी के किरदारों में देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर को 'टीकू वेड्स शेरू' में

आने वाली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' आजकल अपनी कास्ट के चलते बेहद चर्चा में है। आइए जानें कि क्या खास है इस फिल्म में और यह कब रिलीज होने वाली है?

Tiku Weds Sheru Story: फिल्मों का सफल या असफल होना कई चीजों पर निर्भर करता है। अच्छी डायरेक्शन, एक्टिंग और स्टोरी आदि फिल्म को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर फिल्म हट के हो, तो रिलीज से पहले ही उसकी चर्चा होने लगती है। ऐसे ही, आजकल आने वाले फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ बहुत अधिक चर्चा में है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर दोनों लीड रोल में हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों की उम्र के बीच में लगभग 28 साल का अंतर हैं। लेकिन, इस फिल्म में उन्हें एक कपल के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूज किया है। इस फिल्म में हास्यप्रद तरीके से रोमांटिक ड्रामे को दर्शाने की कोशिश की गई है। जानिए क्या खास है इस फिल्म में और कब रिलीज हो रही है यह फिल्म?

क्यों खास है ‘टीकू वेड्स शेरू’?

Tiku Weds Sheru Story
Tiku weds Sheru

‘टीकू वेड्स शेरू’ कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के अंडर बनने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म को साई कबीर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने नवाजुद्दीन सिहिराज खान या शरू और अवनीत कौर तस्लीम खान या टीकू के किरदार को निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल फरवरी में पूरी हो गई थी। कंगना का कहना है कि इस फिल्म की पूरी टीम की एनर्जी और डेडिकेशन बेहतरीन रही है। इसके साथ ही उन्होंने नवाजुद्दीन और अवनीत की भी तारीफ की है। कंगना ने बताया कि इस फिल्म के दौरान उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनका फिर से डेब्यू हो रहा है। कंगना के अनुसार यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि लगभग सात साल पहले यह फिल्म एक्टर के रूप में वो और इरफान खान करने वाले थे। इसके लिए उन्होंने मीडिया को भी बुलाया था और यह एक बड़ा लांच था। इस दौरान इस फिल्म का नाम “डिवाइन लव” रखा गया था। दुर्भाग्यवश, इसके डायरेक्टर बीमार हो गए और इसे फिल्म को बाद में बनाने का निर्णय लिया गया। लेकिन, बाद में ऐसा हो नहीं पाया।

और पढ़ें। फिल्म गदर -2 पर लग सकती है रोक, जानें किस सीन पर जताई गुरुद्वारे ने आपत्ति: Gadar 2 News

क्या है इसकी कहानी और क्यों खास है यह फिल्म?

Tiku weds Sheru
Tiku weds Sheru

इस फिल्म में नवाजुद्दीन जो शेरू का किरदान निभा रहे हैं, एक जूनियर आर्टिस्ट हैं। इसके साथ ही वो  एक स्थानीय डॉन के दलाल के रूप में भी काम करते हैं। अवनीत कौर यानी टीकू एक बड़े रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखती है। टीकू, शरू से शादी करती है, ताकि वो भोपाल से बाहर जा सके। यह दोनों अपने जीवन को आसान बनाने के लिए एक दूसरे से शादी करते हैं और बाद में उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। टीकू और शेरू दोनों की पर्सनालिटी एक दूसरे से बहुत अलग हैं, लेकिन उनके सपने एक जैसे हैं।  

इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छी खास प्रसिद्धि मिली है। इस को देखकर लग रहा है कि फिल्म भी बहुत दिलचस्प होगी। यह फिल्म कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म को आप 23 जून 2023 को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको ऐमजॉन प्राइम की सदस्यता लेनी होगी।