देशभक्ति पर उठे सवालों का जवाब देने आ रहा है ‘टाइगर 3’: Tiger 3 Tiger ka Message
Tiger ka Message

Tiger 3 Tiger ka Message: स्‍पाई यूनिवर्स की सबसे चर्चित फ्रैंचाइजी ‘टाइगर’ की अगली किश्‍त का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान ने इस फिल्‍म के जरिए दर्शकों को देश के लिए अपनी पहचान छुपाकर जीने वाले एक ऐसे एजेंट की कहानी से जोडा जिसे टाइगर के नाम से जानते हैं। उनकी और कैटरीना की इस दो देशों के एजेंट्स के प्‍यार और देशभक्ति की कहानी टाइगर 3 में क्‍या मोड लेगी इसे जानने के लिए फैंस उत्‍सुकता से टाइगर 3 का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का इंतजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। टाइगर 3 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमें दमदार एक्‍शन के साथ बार फिर टाइगर की दहाड देखने को मिल रही है। सलमान के एक्‍शन के साथ टीजर में उनके जबरदस्‍त डायलॉग दिखाई दे रहे हैं।

टाइगर गद्दार है या देशभक्‍त?

‘टाइगर जब तक मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।’ टीजर में इस जबरदस्‍त डायलॉग ने सलमान के फैंस को रोमांच से भर दिया है। टाइगर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए सलमान ने अपने इंस्‍टाग्राम पर टाइगर 3 का टीजर शेअर किया है। इस 1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में टाइगर 3 की कहानी की झलक देखने को मिल रही है। टीजर में सलमान टाइगर की असली पहचान बताने के साथ अब तक देश के लिए उनके किए गए कामों के बावजूद उनपर लगे गद्दारी के आरोपों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरूआत में वे कहते हैं कि ‘मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड है, पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं। बीस साल देश के लिए अपना सबकुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया। पर बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं। आज आप लोगों को बताया जा रहा है कि टाइगर गद्दार है, टाइगर इज नम्‍बर वन एनेमी। मैं आज आप लोगों से मेरा कैरेक्‍टर सर्टिफिकेट मांक रहा हूं। मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि मैं क्‍या हूं गद्दार या देशभकत। इस धांसू टीजर के साथ सलमान के एक्‍शन ने फैंस को रोमांचित कर दिया। सोशल मीडिया पर वे टीजर पर टाइगर एक बार फिर दहाडने आ रहा है, टाइगर इज बैक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शाहरूख ने कहा भाई, भाई ही हैं

सलमान की ‘टाइगर 3’ पर जहां फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं किंग खान भी इसमें पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘ टाइगर 3 कमाल की लग रही है। भाई, भाई ही हैं।‘ आपको बता दें कि पठान में सलमान के कैमियो के बाद से चर्चा है कि शाहरूख भी टाइगर 3 में खास भूमिका निभाने वाले हैं। पठान में सलमान ने कुछ मिनटों में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब देखना है कि टाइगर 3 में पठान की एंट्री क्‍या कमाल करेगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...