तो क्या इस बार बिग बॉस का गेम नहीं होगा सभी के लिए सेम टू सेम: Bigg Boss 17 News
Bigg Boss 17 News

Bigg Boss 17 News: बिग बॉस में इस बार का गेम बहुत ही रोमांचक रहने वाला है। चैनल ने अपने ऑफिशअल इंसटाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ इसके हाल ही में तीन प्रोमो जारी किए हैं। इन तीनों प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट के बीच में सिर्फ प्लानिंग, प्लॉटिंग और ग्रुपिंग के अलावा बहुत कुछ ऐसा होने वाला है जिसका अंदाजा लगाना शायद सिर्फ बिग बॉस के ही बस की बात हो। वहीं इस बार कुछ प्रतियोगियों को बिग बॉस गेम के गुर सिखाते भी नजर आएंगे। तो चलिए नजर डालते हैं इन प्रोमोज पर। बिग बॉस कलर्स पर इस बार 15 अक्टूबर से ऑन एयर होगा।

अक्कड़- बक्कड़ बंबे बो

इस प्रोमो में सलमान अक्कड़- बक्कड़ बंबो खेलते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं अरे भई यह भी कोई बॉम्ब है लैट इट गो,इससे भी एक्सक्लूसिव सदस्य आएंगे जिनके जिगर में है दम उनका सुस्वागतम, क्योंकि बिग बॉस आग से खिलाएंगे धमाका कराएंगे दिल दिमाग और दम का होगा यह गेम। पर यह गेम नहीं होगा सभी के लिए सेम टू सेम। इसमें सलमान का लुक भी बड़ा ही एडवेंचरर्स है।

कुछ सूचना की है बात

सलमान और बिग बॉस इन प्रोमोज में बातचीत करते नजर आते हैं। बिग बॉस सलमान से कहते हैं कि सलमान आपको दूंगा कुछ सूचना। इसके जवाब में सलमान कहते हैं बिग बॉस इतना क्या है सोचना दीजिए कुछ सूचना। इसके बाद ही असली राज पता चलता है कि घर में कुछ सदस्य इस बार बिग बॉस के ही होंगे अवतार। हर पैंतरे के लिए बिग बॉस खुद करेंगे उन्हें तैयार। इस पर सलमान कहते हैं बिग बॉस ये तो सरासर होगा पक्षपात अपने इन सदस्यों को दोगे शह और बाकियों को मात यानी कि करोगे गाइउ और लोगे साइड।

अर्ज किया है

सलमान का यह लुक बहुत ही फनी है। वे कहते हैं-बिग बॉस हौले- हौले अर्ज किया है कहिए इर्शाद, क्या बताउं बिग बॉस के दिल का हाल कोने- कोने में है दिल वालों के लिए लग्जूरियस माहौल कुछ होंगे मेरे फेवरेट मेहमान, लेकिन इससे पहले बिग बॉस लेंगे इश्क के ग्रेट इम्तेहान और मचाएंगे बवाल। अब देखने वाली बात है कि इस आग के दरिया में कौन खेल पाएगा इस बार गेम।