Sonal Chauhan Style: बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपनी खूबसूरत और स्टाइल के दम पर जगह बनाई है। सोनल भले ही काफी समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं। इस ग्लैमरस एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोनल की इस फैन फॉलोइंग का कारण है उनका बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक।
वेकेशन स्टाइल में सोनल
सोनल बहुत ही खूबसूरत और फिट हैं। उनकी यही फिटनेस अक्सर उनकी ड्रेसेज में भी साफ नजर आती है। इन फोटोज में सोनल वेकेशन स्टाइल में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने शॉर्ट डेनिम के साथ एक बहुत ही हॉट स्टाइल का व्हाइट एंड पिंक ब्रालेट वियर किया। ऊपर से पहनी एक व्हाइट शर्ट। अपने लुक को और भी ग्लैमर बनाने के लिए उन्होंने काउबॉय बूट सैंडल पहने, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। सनग्लास लगाकर उन्होंने अपनी लुक कंप्लीट किया। सोनल इस आउटफिट में बहुत ही स्टाइलिश नजर आई।
बिकनी को पहने डिफरेंट स्टाइल में
बीच हॉलिडे पर जाएं और बिकनी में फोटोशूट न हो ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन सोनल ने इस दौरान भी अपना स्टाइल कायम रखा। एक्ट्रेस ने नियॉन ग्रीन कलर की बिकनी के साथ नियॉन ग्रीन एंड पिंक कलर का डाई एंड टाई नॉटेड कट स्लीव टी शर्ट वियर किया। अपने लुक को और भी बढ़ाने के लिए एक बड़ी सी ब्राउन कैप लगाई। लेयर नेकपीस और एक पैर में पायल वियर करके उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। सोनल के इस लुक से नजर हटाना मुश्किल है।
कंफर्ट लुक में भी अदा
सोनल को ट्रेवलिंग का शौक है और वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोनल कंफर्ट फैशन में विश्वास रखती हैं, हालांकि वे स्टाइल और ट्रेंड का भी पूरा ध्यान रखती हैं। एक ट्रिप पर सोनल सिंपल कंफर्ट लुक में दिखीं। उन्होंने न्यूड शेड के टॉप के साथ व्हाइट कलर को जॉगर वियर किए। साथ में लिया लग्जरी हैंडबैग और कंफर्टेबल रहने के लिए शूज पहने। यह एक परफेक्ट हॉलिडे लुक है।
दिल जीत लेगा ये लुक
सोनल जानती हैं कि सादगी में भी स्टाइलिश कैसे दिखना है। सोनल ने डार्क पर्पल बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ लाइट पर्पल कॉन्ट्रास्ट हाई नेक टॉप वियर किया। साथ में पेयर की पर्पल पेंसिल हिल्स। लुक को सटल रखते हुए एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक चुना है। सोनल का यह सिंपल लुक भी बहुत ही इंप्रेसिव है।
डिफरेंट जंपसूट में अलग स्टाइल
जंपसूट काफी समय में ट्रेंड में बने हुए हैं। लगभग हर सेलेब्रिटी की वार्डरोब में यह जरूर होता है। लेकिन सोनल ने बहुत ही अलग स्टाइल का जंपसूट वियर किया, जो बहुत ही गॉर्जियस था। एक्ट्रेस ने बॉडी फिट शिमरी जंपसूट वियर किया। प्लंजिंग नेकलाइन के साथ यह जंपसूट काफी स्टाइलिश दिख रहा था। इसकी खासियत थी इसमें लगी लंबी ट्रेल। इस ट्रेल के कारण इस पूरा आउटफिट का लुक ही चेंज हो गया। इस बैकलेस जंपसूट के साथ सोनल ने डेवी मेकअप लुक चुना।
डुअल-टोन्ड आउटफिट
कैजुअल और कम्फर्टेबल लुक हो या रेड-कार्पेट वॉक सोनल हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड्स फॉलो करते हुए ही अपने आउटफिट चुनती है। उन्होंने सोलेस लंदन की यह गॉर्जियस चिक लॉन्ग ड्रेस वियर की। पिंक एंड ब्लैक कलर के इस डुअल-टोन्ड आउटफिट में सोनल गजब की खूबसूरत लग रही हैं। इस बॉडीकॉन फिट आॅफ शोल्डर ड्रेस के एक तरह की गई ओवरसाइज डिलेटिंग इसे अलग लुक दे रही थी। सोनल ने एक्सेसरीज के तौर पर डैंगलर इयररिंग्स पहने। ग्लॉसी मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
ऑल-ब्लैक लुक है फेवरेट
ऑल-ब्लैक लुक लगभग हर सेलेब्रिटी का फेवरेट होता है। ऐसे में स्टाइलिश डीवा सोनल इससे दूर भला कैस रह सकती हैं। सोनल ने भी ऑल-ब्लैक लुक में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने फ्रिंज डिटेलिंग वाली ब्लैक चिक ड्रेस चुनी। इस वन-शोल्डर आउटफिट का लुक बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस ने नेट के ट्रांसपेरेंट ग्लव्स भी पेयर किए। पर्ल इयररिंग्स, ब्लैक सनग्लास और डेवी मेकअप से सोनल ने अपना लुक कंप्लीट किया। सोनल का यह स्टाइलिश लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आया।
गोल्डन अवतार में गॉर्जियस
सोनल का यह ग्लैम लुक काफी शानदार है। सोनल ने गोल्डन कलर की स्ट्रैपलेस सेक्विन ड्रेस वियर की। सेक्विन ड्रेस और साड़ी इन दिनों बीटाउन की फेवरेट हैं। इस बॉडीकॉन बोल्ड स्लिट आउटफिट में सोनल बहुत ही ग्लैमरस नजर आईं। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट डैंगलर इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट किया। अपने लुक को और बढ़ाने के लिए उन्होंने डेवी मेकअप लुक चुना। बालों में हल्के से कर्ल उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
सिल्वर लुक भी है कमाल
रंगों से अपनी खूबसूरती को कैसे बढ़ाना है, यह बात सोनल चौहान अच्छे से जानती हैं। शायद यही कारण है कि उन्होंने यह सिल्वर अवतार अपनाया। सोनल ने यह खूबसूरत स्ट्रैपलेस सिल्वर बॉडीकॉन गाउन चुना। इसकी प्लंजिंग नेकलाइन और साइड स्लिट इसे ग्लैमरस बना रहे थे। लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनल ने मैरून कलर की हील्स वियर की। डायमंड नेकलेस और स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया। ग्लॉसी मेकअप ने उन्हें शानदार लुक दिया।
सोनल का सनशाइन लुक
सोनल कंफर्ट फैशन को पसंद करती हैं और यह बात उनके आउटफिट में भी साफ नजर आती है। सोनम ने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा सनसाइन। थाईलैंड ट्रिप की इस तस्वीर में सोनल हॉलिडे मूड में नजर आ रही हैं। सोनल ने ऑफ व्हाइट लैस शॉर्ट के साथ व्हाइट प्रिंटेड क्रॉप टॉप वियर किया। टॉप की नूडल स्ट्रैप और शॉर्ट की स्टाइल उन्हें सुपर हॉट लुक दे रही थी। गले में पतली से चेन के साथ एक छोटा सा पेंडेंट पहनकर, नो मेकअप लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था। यह एक शानदार हॉलिडे लुक है।
साटन आउटफिट में सोनल
ब्राइट कलर आपके लुक को चेंज कर देते हैं। जैसे सोनल का यह पिंक साटन को-ऑर्ड सेट। सोनल ने फैशन डिजाइनर मनिका नंदा का डिजाइन किया यह सिंपल को-ऑर्ड सेट पहना। सेट का फ्रंट नॉटेड ब्लाउज और मैचिंग साटन पैंट इसको ग्लैमरस बना रहे थे। साथ में पहनी गोल्डन हील्स से सोनल ने लुक को कंप्लीट किया।
