तुलसी की देखभाल

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी का महत्व

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व इसलिए ख़ास माना जाता है क्योंकि इसकी उपयोगिता को हम लोग जीवन में उतारते भी हैं।

तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है जिसकी वजह से इसकी बहुत ज़्यादा उपयोगिता है। यह वर्तमान में हर घर में आपको मिल जाएगी, ख़ासकर हिन्दू घरों में जहां पर इसका धार्मिक महत्व भी है। इसकी पूजा की जाती है, इसे शुभ माना जाता है।  हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व इसलिए ख़ास माना जाता है क्योंकि इसकी उपयोगिता को हम लोग जीवन में उतारते भी हैं। सर्दियों के मौसम में काढ़े और दवाई के रूप में इसे लोग उपयोग करते हैं, चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए तुलसी की पत्तियों को उपयोग किया जाता है। लेकिन कई बार इसकी देखभाल नहीं होने से या फिर मौसम में आए बदलाव की वजह से यह सूख जाता है। ऐसे घबराने की ज़रूरत नहीं है, कुछ आसान टिप्स को अपनाकर तुलसी के पौधे को लंबे समय तक हरा रख सकते हैं।

मिट्टी का चयन 

किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए उपजाऊ और उस पौधे की ज़रूरत के अनुकूल मिट्टी का होना बहुत ही ज़रूरी होता है। सबसे पहले तुलसी के पौधे को जिस मिट्टी में लगा रहे हैं उसका चयन बहुत ही ध्यान से करें। पौधे लगाते समय अच्छी तरह से मिट्टी का चयन करें, यह सुनिश्चहित कर लें कि मिट्टी के साथ 30% रेत मिली हो। 

पानी की सही मात्रा 

कई लोगों को लगता है कि पौधों को हमेशा पानी देते रहना चाहिए लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। हर पौधे को उसकी ज़रूरत के हिसाब से पानी देना चाहिए। तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसकी जड़ों में फंगस लगने का खतरा बाकी पौधों की तुलना में ज्यादा रहता है, इसीलिए तुलसी में पानी की मात्रा सीमित रखें। 

जैविक खाद डालें 

जैविक खाद किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मानी जाती है। लेकिन अधिकतर लोग तुलसी के पौधे में गीली गोबर का खाद डाल देते हैं जिसके कारण पौधा खराब हो जाता है। गोबर का खाद पौधे के लिए अच्छी होती है लेकिन उसे सुखाकर पाउडर बना लेना चाहिए और फिर उपयोग में लाना चाहिए।  

दवाई का छिड़काव 

आजकल पौधा हरा भरा रहता है पर उसकी पत्तियाँ अचानक से पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में तुलसी की पत्तियों पर नीम तेल ता फिर नीम का पानी घोलकर छिड़काव कर सकते हैं। जिप्सम साल्ट को भी इस लिहाज़ से उपयोगी पाया गया है। जिप्सम साल्ट को पानी में मिलाकर मिक्सर बना लें और छिड़काव करें। इससे पत्तियों के सूखने का ख़तरा कम हो जाता है और पेड़ लम्बे समय तक हरे भरे रहते हैं। 

गहरे गमले में उगाएं

तुलसी एक ऐसा पौधा है जो सालों साल तक चलता है। ऐसे में इसको या तो क्यारी में लगाना चाहिए या फिर ऐसे गमने में जोकि गहरा हो। इससे सर्दी गर्मी चाहे जो भी मौसम हो ये अच्छे से ग्रो कर सकेंगे। तुलसी को गहरे गमले में उगाएगे तो उसकी जड़ों में नमी बरक़रार रहेगी और पौधा लंबे समय तक हरा भरा बना रहेगा।

पौधे की छटाई

किसी भी पौधे की सही ग्रोथ के लिए उसकी समय समय पर छटाई होते रहना चाहिए। इससे पौधे देखने में अच्छे तो लगते ही लगते हैं, और यह घने भी होते हैं। तुलसी के पौधे के साथ भी यही है, इसकी छटाई थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर करते रहने से इनकी ग्रोथ अच्छी होगी।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...

Leave a comment