Sumona Saree Looks: सुमोना चक्रवर्ती की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं, इतनी ही कमाल कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी लगती है। कहने का मतलब यह है कि सुमोना ना सिर्फ एक्टिंग में परफेक्ट हैं बल्कि कॉमेडी में भी उनका कोई सानी नहीं है। सुमोना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो पता चलता है कि वह बेहद क्लासी और सिंपल साड़ियां पहनती हैं। सुमोना की लेटेस्ट साड़ियां गर्मी के मौसम के लिए भी परफेक्ट है। आइए नजर डालते हैं सुमोना चक्रवर्ती के टॉप 5 साड़ी लुक्स पर, जो गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट हैं।
1) व्हाइट चिकनकारी साड़ी

गर्मी के मौसम में अगर चिकनकारी साड़ी पहन लो, इससे बेहतर और कुछ नहीं है। यहां सुमोना ने ऑफ व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। सुमोना ने इस साड़ी के साथ डार्क ग्रीन कलर का डीप प्लन्जिंग ब्लाउज पहना है। इसके साथ बड़ी साइज की गोल्डन पर्ल झुमके और माथे पर लाल बिंदी सुमोना को बहुत प्यारा लुक दे रहे हैं। सुमोना ने बीच मांग कर के बालों को पीछे करके गजरा भी लगाया है।
2) सीक्विन साड़ी
सुमोना की यह साड़ी बेहद खूबसूरत है, जो पाउडर पिंक और पाउडर ब्लू शेड में है। इसके साथ सुमोना ने नूडल स्ट्रैप वाला हॉल्टर ब्लाउज़ पहना है। गले में चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ सुमोना का यह लुक ग्लैमरस है। उन्होंने बाल खुले रखे हैं और माथे पर एक छोटी बिंदी लगाई है।
3) टील फ्लोरल साड़ी

सुमोना चक्रवर्ती की यह टील कलर की साड़ी बेहद खूबसूरत और डिफरेंट है। साड़ी पर ग्रीन कलर के पत्ते बने हुए हैं और पल्लू पर पिंक शेड में बड़ा सा कमल फूल बना हुआ है। इसके साथ सुमोना ने पिंक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो साड़ी को पूरी तरह से कॉन्प्लीमेंट कर रहा है। हरे रंग की चूड़ियां, दूसरे हाथ में घड़ी सुमोना के इस लुक को खूबसूरत बना रहे हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुमोना ने पर्ल झुमके पहने हैं और माथे पर हरे रंग की बिंदी लगाई है।
4) मस्टर्ड फ्लोरल साड़ी

सुमोना को फ्लोरल साड़ियों से खास लगाव है और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने से पता चलता है। यहां भी सुमोना ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर मस्टर्ड यलो कलर के फ्लोरल डिजाइन बने हुए हैं। इसके साथ सुमोना ने स्लीवलेस मस्टर्ड कलर का ब्लाउज पहना है और हाथ में हरी चूड़ियां डाली हुई है। हां यह जरूर है कि उन्होंने कान में गोल्डन कलर के बड़े झुमके हैं, जिससे उनका यह लुक बोल्ड बन रहा है। माथे पर बिंदी और पीछे बंधे बाल सुमोना के इस लुक को परफेक्ट समरी वाइब दे रहे हैं।
5) पिंक फ्लोरल साड़ी

सुमोना की यह पिंक साड़ी बहुत खूबसूरत है, जिस पर बड़े पिंक कलर के गुलाब बने हुए हैं और उनके पत्ते भी हैं। सुमोना ने यहां अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन ईयररिंग्स पहने हैं और माथे पर यलो कलर की प्लेन बिंदी लगाई है। उन्होंने हाथ में यलो कलर के कुछ बैंगल्स भी पहने हैं जो उनकी सोबरनेस को और बढ़ा रहे हैं।
