Sonal in Adipurush: पैन इंडिया स्टार प्रभास जल्द ही कृति सेनन के साथ मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। रामायण महाकाव्य पर बनाई जा रही इस फिल्म में भगवान श्री राम के अवतार में नजर आने वाले प्रभास के साथ जन्नत फेम सोनल चौहान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। जब से वो इस फिल्म का हिस्सा बनी थी, तभी से वह काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने खुद दी थी जानकारी
फिल्म जन्नत में नजर आ चुकी सोनल चौहान ने खुद ही अपने फिल्म आदि पुरुष का हिस्सा बनने की बात को कंफर्म किया था। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि यह मेरा अब तक का सबसे अलग किरदार होने वाला है। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को ये पसंद आएगा।
निभाएंगी मुख्य भूमिका
अपने फिल्म घोस्ट के प्रमोशन के दौरान उन्हें फिल्म आदिपुरुष के बारे में बात करते हुए देखा गया था जहां उन्होंने इस फिल्म को बेहतरीन बताते हुए कहा था कि जब मुझे निर्माताओं ने फिल्म में किरदार निभाने के लिए संपर्क किया तो मैं उन्हें मना नहीं कर पाई, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। एक्ट्रेस के मुताबिक उनका फिल्म में एक खास रोल है।
ऐतिहासिक होगी फिल्म
एक्ट्रेस को आदिपुरुष के बारे में कई मर्तबा बात करते हुए देखा जा चुका है और उन्होंने कहा था कि हिंदी फिल्म उद्योग में आदिपुरुष के बाद और पहले कोई भी इस तरह का प्रोजेक्ट ना आया है ना आएगा और इसे हमेशा याद रखा जाएगा। फिल्म का हिस्सा बनना किसी इतिहास का हिस्सा बनने के बराबर है और यह ऐतिहासिक फिल्म होगी।
पॉपुलर चेहरा हैं सोनल
बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत से सोनल चौहान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों की की ओर रुख कर लिया। यहां पर उन्होंने कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया। इस दौरान वो इक्का-दुक्का हिंदी फिल्मों में दिखी। हालांकि, ये फिल्में खास कमाल नहीं दिखा। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म द पावर में देखा गया था।
