Sid and Kiara Proposal: कॉफी विद करण का सीजन आठवां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। सेलिब्रिटी चैट शो के नए एपिसोड में बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकार आए। जो निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में हर दिन नए चैप्टर जोड़ रहे हैं। कॉफी विद करण पर इस बार कियारा और विकी कौशल अपनी निजी जिंदगी के बारे में उन बातों का जिक्र किया जिसके बारे में पहले कभी नहीं बताया था। उन दोनों ने मैरिड होने के साथ साथ इस प्रोफेशन को मैनेज करने से लेकर पार्टनर्स के साथ टाइम स्पेंड करने के बारे में बात की।
Also Read: ‘कॉफी विद करण 8’ में विकी ने बताया बूबू, बेबी,ऐ करके बुलाती हैं कैटरीना?: Koffee with Karan 8
दिल्ली का मुंडा हूं…… शेरशाह ने किया था रोम में कियारा को प्रपोज
‘कॉफी विद करण’ पर कियारा और विकी ने शो की शुरूआत अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें करते हुए की। करण ने कियारा से पूछा कि सिद्धार्थ ने तुम्हें कब प्रपोज किया था। कियारा ने बताया कि पिछले सीजन में जब सिद्धार्थ इस शो पर आया था उसके पहले ही उन्हें प्रपोज किया था। कियारा ने बताया कि वो चाहती थीं कि परिवार के साथ सिड शादी के लिए बात करें। कियारा के पैरेंट्स उस समय नहीं जा सके थे। सिड की पूरी फैमिली उस ट्रिप पर साथ गई थी। सिड ने कियारा को प्रपोज फिल्मी अंदाज में किया था। उन्होंने नाइट डिनर डेट प्लान की, वहां वायलनिस्ट म्यूजिक बजा रहे थे और सिड अपने घुटने पर बैठकर शेरशाह के डायलॉग बोलकर प्रपोज किया था। उन्होंने ‘दिल्ली का मुंडा हूं….. वाला डायलॉग बोला था। कियारा ने कहा वो इसके लिए तैयार नहीं थीं लेकिन ये सब देखकर वे काफी खुश हुईं थीं।
विकी ने किया था शादी के एक दिन पहले प्रपोज
विकी और कैटरीना बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। उनकी लव स्टोरी और शादी की चर्चा हमेशा ही होती रहती है। लेकिन कोई भी नहीं जानता कि विकी ने कैटरीना को कब और कैसे प्रपोज किया था। कॉफी विद करण में विकी ने बताया कि उन्होंने शादी के एक दिन पहले कैटरीना को प्रपोज किया था। उन्होंने बताया कि उसके पहले उन्हें मौका ही नहीं मिला। वे दोनों अलग अलग फिल्मों में बिजी थे। शादी के एक दिन पहले उन्हें सभी ने कहा कि अगर तुमने प्रपोज नहीं किया तो पूरी जिंदगी ये बात रहेगी कि तुमने प्रपोज नहीं किया। तो सभी गेस्ट आ रहे थे, सब तैयारियां चल रहीं थीं और मैने उस सबके बीच उसे प्रपोज किया।
