इस तरीके से मिनटों में हो जाएंगे सोफे के तकिये साफ, फॉलो करें टिप्स: Sofa Cover Cleaning
Sofa Cover Cleaning

इस तरीके से मिनटो में हो जाएंगे सोफे के तकिया साफ फॉलो करें टिप्स

आइये आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से तरीके होते हैं जिसके जरिए सोफे के तकिया बिल्कुल साफ हो जाते हैं।

Sofa Cover Cleaning: दिवाली का समय आते ही घर की साफ सफाई शुरू हो जाती है लेकिन देखा जाए तो घर की साफ सफाई तो हमेशा चलती ही रहती है, परंतु साफ सफाई करते समय छोटी-छोटी चीजों को ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। जो अक्सर हम भूल जाते हैं जिसकी वजह से गंदगी जमा होने लगती है।

ऐसे में कोई भी खास ओकेज़न होता है तब हम सोफे के तकिए पर कवर चढ़ा लेते हैं परंतु उसे साफ नहीं करते हैं। ऐसे में वह अंदर से काले और गंदे हो जाते हैं लेकिन यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। कुछ आसान तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप सोफे के तकिये को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं। इन्हें आप एक हफ्ते में भी ट्राई कर सकते हैं, तो आइये आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से तरीके होते हैं जिसके जरिए सोफे के तकिया बिल्कुल साफ हो जाते हैं।

Also read : सर्दियों में चेहरे पर ड्राई पैचेज के हो सकते हैं ये कारण

इस तरह से करें सफाई

Sofa Cover Cleaning
how to clean your house

सभी लोग साफ सफाई के लिए अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल करते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सोफे के लिए अलग-अलग तरीके के कुशन खरीद कर ले आते हैं और उन्हें सजाते हैं, परंतु उन्हें साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में आप वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए मिनट में ही सोफे का तकिया साफ हो जाता है।

  • आप सोफे के सारे तकिए के कवर निकाल ले। इसके बाद इन्हें अलग रख दें।
  • छोटा वैक्यूम क्लीनर ले और इससे अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इससे साफ करने से उसे पर लगी हुई सारी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
  • इस तरीके से आप सारे तकिया साफ कर सकते हैं।
  • इन पर नया कवर चढ़ा दे और इन्हें दोबारा सोफे पर सजाये। इस तरीके से सोफे के तकिया पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।

ब्रश की मदद से करें साफ

cleaning with brush
cleaning with brush

अगर आपको बहुत ही ज्यादा गंदगी दिखाई दे रही है तो आप फैब्रिक ब्रश की मदद से भी सोफे के तकिए की सफाई कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप बाजार से फैब्रिक ब्रश खरीद कर ले आए।
  • हल्के हाथों से तकियों को अच्छी तरह से साफ करें।
  • इस तरीके से धूल और जमा हुआ कचरा पूरी तरह से साफ हो जाता है।
  • आप चाहे तो कुछ देर के लिए तकियों को धूप में भी रख सकते हैं।

सफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

cleaning tips
cleaning tips
  • जब हम तो सोफे के तकिए को साफ करते हैं तब उसे ज्यादा गीले कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से अंदर लगा हुआ फैब्रिक खराब हो सकता है।
  • इस बात का जरूर ध्यान रखें की कभी भी हैवी ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे तकिया पूरी तरह से खराब हो जाता है।
  • बाहर मिलने वाले सॉल्यूशन की जगह आप घर पर बने हुए सॉल्यूशन का इस्तेमाल करके अपनी चीजों को साफ कर सकते हैं।
  • इन तरीकों को आप ट्राई कर सकते हैं और अपने सोफे के तकिए को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।

सोफे की तकिया साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि वह तकिया ऊपर से तो पूरी तरह से साफ दिखाई देता है लेकिन अंदर से उतना ही ज्यादा गंदा होता है। अगर हम हर हफ्ते सोफे के तकिए की सफाई करते हैं तो वह पूरी तरह से साफ रहते हैं और हमें नए कवर बार-बार चढ़ाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसीलिए सोफे के तकियों को पूरी तरह से साफ रखना चाहिए और इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...