Sofa and Pillows Cleaning: साफ-सुंदर घर सभी को पसंद आता है। रोज की साफ-सफाई में हम केवल घर के फर्श पर ही अत्यधिक ध्यान दे पाते हैं लेकिन घर मे रखे हुए सोफे, कुशन और तकियों की साफ-सफाई पर लोग कम ही ध्यान देते हैं जबकि इनकी सफाई भी बेहद जरूरी है। जिस तरह शरीर के हर अंग को साफ रखना जरूरी है उसी तरह घर में रखे हुए सभी वस्तुओं को नियत समय पर साफ और स्वच्छ रखें। आराम से सोफे पर बैठकर भोजन खाना किसे नहीं पसंद होता है लेकिन भोजन करते समय अक्सर अन्न का दाना सोफे और कुशन के बीच में गिर कर उनमें सड़ने लगते हैं। उस समय तो हम ध्यान नहीं देते हैं लेकिन बाद में इसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है।
Also read : सोफा और बेड को बिना हटाए इस तरह से करें कोने कोने की सफाई: Cleaning Hacks

घर का सोफा अत्यधिक इस्तेमाल होने के कारण बहुत जल्दी गंदा होता है। जिस घर में बच्चे हों वहां तो गंदगी वैसे भी ज्यादा हो जाती है। आप बच्चों को रोक भी नहीं सकते। बच्चे खेल-कूद करते हुए सामान को गंदा कर ही देते हैं। लिविंग रूम में सोफा घर की सुंदरता को बढ़ा देते हैं लेकिन गंदा सोफा आपके घर में लोगों को आने से रोक देता है। सोफा को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है। थोड़ी सी मेहनत करके आप इसे मिनटों में चमका सकते हैं। गरम पानी में थोड़ा डिटर्जंेट मिला कर तैयार करें। इस साबुन के पानी को सोफे पर लगे दाग-धब्बों के ऊपर लगाएं, फिर एक मुलायम कपड़े से उसे अच्छी तरह पोंछ लें। यह आसान सा उपाय सोफे के दाग को धीरे-धीरे हटा देगा और उसे साफ करेगा, जिससे आपका सोफा फिर से नया लगने लगेगा। सप्ताह में कम से कम एक बार अपने सोफे को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। सफेद या क्रीम सोफे को गहरे रंगों की तुलना में अधिक रख-रखाव की आवश्यकता होती है। और यदि आपके पास पालतू जानवर हैं, तो आप यह देखना चाहेंगे कि अपने सोफे पर कुत्ते की गंध से कैसे छुटकारा पाया जाए। उन्हें महंगे फर्नीचर के रख-रखाव और लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए अत्यधिक सफाई की जरूरत है।
- सोफे की सफाई इसलिए भी जरूरी है कि इनके रेशों के बीच फफूंद, धूल के कण और बैक्टीरिया आपके सोफे के रेशों में रह जाते हैं। अगर लंबे समय तक इस धूल-मिट्टी इसमें रह जाएंगे तो जब आप इस पर बैठते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
- यदि आप अपने सोफे को नियमित रूप से वैक्यूम नहीं करते हैं, तो संभवत: आप बहुत अधिक धूल में सांस ले रहे हैं।
सोफे की सफाई करने से पहले आप अपने सोफे के फैब्रिक को जानें
- फैब्रिक के उपर जो लेबल लगा है उसे ध्यान से पढ़ें और उसके मुताबिक अपने सोफे की सफाई करें।
द्य ‘दाग या गंदगी हटाते समय, केवल पानी का उपयोग करें। - ‘स्पॉट-क्लीनिंग के लिए, एक माइक्रो फाइबर कपड़े को गीला करें और धीरे से गंदगी को पोंछ लें।
- गर्म पानी में बर्तन धोने वाले साबुन को मिलाकर एक लिक्विड तैयार कर लें और एक माइक्रो फाइबर कपड़े से सोफे की गंदगी हटाएं।
- सोफे के कवर को खुली धूप में सुखाएं मशीन से सुखाने पर कपड़े सिकुड़ जाते हैं और सोफे पर बिछाते समय फिट नहीं बैठते हैं।
- ध्यान रखें कि सप्ताह में दो बार डीप क्लीनिंग करने के साथ हर रोज कपड़े से सोफे से धूल झाड़ लें।
सोफे के अलावा तकिये की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तकिया केवल अच्छी नींद नहीं देता है बल्कि ये आपके बालों को भी शाइनिंग को बरकरार रखता है। महीने में एक से दो बार अपने तकिये को धोना चाहिए। जितना ध्यान आप चादर की सफाई पर देते हैं उतना ही तकिये को भी देना चाहिए।
- गर्म पानी से भरी हुई बाल्टी लें और उसमें वॉशिंग पाउडर डाल लें और तकिये को उसमें डुबो दें। इसे अच्छे से रगड़ने के बाद निचोड़ लें और धूप में सुखाएं।
- यदि आप अपने तकिये पर गीले बालों के साथ सो जाते हैं या पसीने से तकिया तरबतर हो जाता है तो तकिये के सतह पर बेकिंग सोड़ा छिड़कें और कुछ देर बाद आधा कप सिरका, एक कप डिशवॉशर डिटर्जेंट, 3/4 कप बेकिंग सोडा और तीन बड़े चम्मच लिक्विड लें और इस घोल में तकिये को डुबो दें सारी दुर्गंध दूर हो जाएगी।
- तकिये को वॉशिग मशीन के बजाय हाथ से धोएं।
- तकिये को हर तीन से छह महीने में साफ करना चाहिए।
- आम तौर पर लोग तकिये को सालों साल तक नहीं बदलते हैं। लेकिन जानकारों का कहना है कि तकिये को अधिकतम हर डेढ़ से दो साल में बदला जाना चाहिए क्योंकि उनमें बैक्टीरिया हो सकते हैं और आमतौर पर इनका दैनिक उपयोग किया जाता है।
- तकिये के दुर्गंध को दूर करने के समय-समय पर धूप और हवा के संपर्क में रखें।
- जब आप बीमार हो तो अपने तकिये को धोएं।
- बिस्तर पर बैठकर ना खाएं।
- अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो उन्हें अपने तकिये से दूर रखें।
- सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए ये केवल आपके घर को सुंदर नहीं बनाते हैं बल्कि आपको स्वस्थ भी रखते हैं।
