Shreya Ghoshal Birthday: संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास से बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली श्रेया ने जब एक बार बॉलीवुड में कदम रखा तो पीछे मुडक़र नहीं देखा। २००२ से अपने करिअर की शुरूआत करने वाली श्रेया की झोली में चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हैं। १२ मार्च को उनके बर्थडे के दिन जानते हैं उनके संगीत और बॉलीवुड के इस सफर को।
१२ मार्च, १९८४ को बंगाल के परिवार में पैदा हुई श्रेया को बचपन से ही संगीत लुभाता था। अपनी मां के साथ वह तानपुरे पर रियाज करती थी। अक्सर बंगाली गीत ही वे दोनों गुनगुनाया करती थीं। लेकिन छह साल की उम्र में उन्होंने संगीत की विधीवत ट्रेनिंग लेनी शुरू की। उन्होंने कल्याण जी आनंद जी से भी संगीत की १८ महीने की ट्रेनिंग ली है। साल २००० में उन्होंने सारेगामपा में हिस्सा लिया और विजेता बनीं।
संजय की मां ने किया था नोटिस
चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यों न गाए, बॉलीवुड में एक ब्रेक की सभी को जरूरत होती है। श्रेया को बॉलीवुड में उनका पहला ब्रेक संजय लीला भंसाली ने अपनी पिक्चर देवदास के लिए दिया। संजय की मां ने श्रेया के टैलेंट को नोटिस किया था। फिल्म तो हिट रही ही वहीं श्रेया बॉलीवुड के आसमान का चमकता सितारा बन गई। उन्हें पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल गया।
अपनी किताबें साथ लेकर जाती थीं

संजय की मानें तो श्रेया के आवाज में वो मासूमियत थी जो पारो के किरदार पर सही बैठती थी। श्रेया सिर्फ १६ साल की थी जब वे देवदास के लिए अपना पहला गाना उदित नारायण के साथ गा रही थीं। उस समय उनकी परीक्षाएं भी नजदीक थीं। वे स्टूडियो में अपने किताबें साथ लेकर जाया करती थीं। बहुत कम उम्र से ही वे अपने करिअर की शुरूआत कर चुकी हैं। लेकिन अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज नहीं किया। वे लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजूएट हैं।
वर्सेटाइल सिंगर हैं

फिल्म देवदास श्रेया की जिंदगी में एक टर्निंग पॉइंट बनकर आई, लेकिन एक वर्सेटाइल सिंगर का खिताब उन्हें जिस्म मूवी के सॉन्ग जादू है नशा है, मदहोशियां… से मिला।
कई रियलिटी शो में जज बन चुकीं श्रेया को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अमेरिका के एक शहर ओहियो के गर्वनर टेड स्ट्रिकलैंड ने २६ जून, २०१० को श्रेया घोषाल डे घोषित किया। फोर्ब्स की इंडिया के टॉप १०० बॉलीवुड सेलिब्रेटीज में वो पांच बार शामिल हो चुकी हैं।
निजी जीवन और श्रेया

श्रेया के प्रोफेशनल के साथ उनका निजी जीवन बहुत अच्छा चल रहा है। उन्होंने ५ फरवरी २०१५ को अपने बॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की। वे एक बेटे की मां भी हैं। संगीत के साथ श्रेया को यात्राएं करना अच्छा लगता है। वहीं खाना पकाना भी उन्हें बहुत पसंद है।
श्रेया के वो गाने
श्रेया यों तो बहुत-सी मूवीज में अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं। लेकिन हम यहां कुछ गाने बता रहे हैं जो कि उनकी पहचान बन चुके हैं। इसमें शामिल है…
मनवा लागे -फिल्म हैप्पी न्यू ईयर
अगर तुम मिल जाओ- फिल्म जहर
डोला रे डोला रे डोला- फिल्म देवदास
सुन रहा है- फिल्म आशिकी-2
दीवानी मस्तानी-फिल्म मस्तानी
साइबो- फिल्म शोर इन द सिटी
तेरी ओर- सिंह इज किंग
मेरे डोलना-भूल भुलैय्या
