Overview: इंडियन आइडल 18 की होने वाली है धमाकेदार शुरुआत
श्रेया घोषाल की मधुर आवाज और प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा की शीर्ष गायिकाओं में से एक का दर्जा दिया है। उन्होंने हमेशा से ही अपने से पहले के संगीत के दिग्गजों के प्रति गहरा सम्मान दिखाया हैं।
Shreya Ghoshal in Indian Idol 18: भारतीय संगीत जगत की सबसे सुरीली आवाजों में से एक श्रेया घोषाल एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल‘ के नए सीजन में जज के रूप में वापसी कर रही हैं। इस बार, शो की थीम है, “यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाजें आज वाली और गाने आप वाले।” यह थीम पुरानी धुनों और नई प्रतिभाओं का एक अनूठा संगम प्रस्तुत करने वाली है।
शो में अपनी वापसी को लेकर एक्साइटेड सिंगर श्रेया घोषाल न केवल कंटेस्टेंट्स को अपना अनुभव और प्रोत्साहन प्रदान करती नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने हाल ही में संगीत के प्रति अपने गहरे सम्मान और अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा स्रोत को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। श्रेया घोषाल शो पर लता मंगेशकर जी को याद करती नजर आने वाली हैं।
संगीत के दिग्गजों के प्रति सम्मान
श्रेया घोषाल की मधुर आवाज और प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा की शीर्ष गायिकाओं में से एक का दर्जा दिया है। उन्होंने हमेशा से ही अपने से पहले के संगीत के दिग्गजों के प्रति गहरा सम्मान दिखाया हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि वह किस महान संगीतकार या गायक के साथ काम करना पसंद करतीं, तो उनका जवाब दिल छू लेने वाला था। उन्होंने बिना किसी देरी के दो महान हस्तियों का नाम लिया।
लता मंगेशकर और आशा भोंसले के साथ गाना चाहती हैं श्रेया
अपने विचार साझा करते हुए श्रेया ने कहा, “यदि मुझे किसी पुराने संगीत के दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिलता, तो ऐसे बहुत से लोग हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए हैरानी की बात होगी, क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि मैं लता मंगेशकर जी और आशा जी की बहुत बड़ी शिष्या और फैन हूं।” श्रेया घोषाल ने विशेष रूप से लता मंगेशकर जी के साथ काम करने की अपनी अपूर्ण ख्वाहिश पर विस्तार से बात की।
लता जी के साथ काम करने की थी इच्छा
स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को याद करते हुए, श्रेया घोषाल ने अपने मन की सबसे बड़ी इच्छा को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यदि मुझे उस दौर में लता जी के साथ गाने का मौका मिलता या सिर्फ उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखने का, उन्हें सामने गाते सुनने का मौका मिलता… चाहे मैं सिर्फ एक दीवार पर बैठी मक्खी ही क्यों न होती, फिर भी मैं खुद को बहुत धन्य मानती।” श्रेया सफलताओं के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपनी प्रेरणा रह चुकी लता जी के लिए आज भी सम्मान का भाव रखती हैं।
इंडियन आइडल का नया सफर
‘इंडियन आइडल’ का यह नया सीजन आज के प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स को पुराने दौर के अमर गीतों के साथ जोड़कर एक खूबसूरत संगीतमय सफर पर ले जाने वाला है। श्रेया घोषाल की उपस्थिति शो को एक इमोशनल और संगीतमय गहराई देगी। उनकी जजमेंट और प्रेरणादायक कमेंट्स यंग सिंगर्स को यह कुछ नया सीखने और भविष्य के लिए तैयार करेंगे। संगीत, यादों और भावनाओं से भरे इस उत्सव को देखने के लिए तैयार हो जाइए। इंडियन आइडल का नया सीजन 18 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
