Indian Idol 15
Indian Idol 15

Indian Idol 15: सोनी टीवी का रियलिटी शो इंडियन आइडल का खास एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद भावनात्मक रहा, जब शो के कंटेस्टेंट शुभाजीत ने अपनी दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘बड़ा नाम करेंगे’ का टाइटल ट्रैक इतनी गहरी भावनाओं के साथ गाया कि हर कोई उनकी गायकी का कायल हो गया। इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए शो के शोरनर आर. बड़जात्या, निर्देशक पलाश वसवानी, कलाकार आयशा कादुस्कर और ऋतिक घनशानी, तथा संगीतकार अनुराग सैकिया भी वहां मौजूद थे। उन्होंने न केवल अपने शो का प्रमोशन किया, बल्कि राजश्री प्रोडक्शंस के सदाबहार गीतों का भी जश्न मनाया। इस संगीतमय माहौल में कंटेस्टेंट्स और मेहमानों ने मिलकर पुराने यादगार गानों को भी दोहराया, जिससे दर्शकों के लिए यह एपिसोड बेहद खास बन गया।

राजश्री प्रोडक्शंस की टीम हुई शामिल

इंडियन आइडल’ के एपिसोड में राजश्री प्रोडक्शंस की टीम विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई, जिसमें ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री भी शामिल हुए । इस दौरान, प्रतियोगी ने फिल्म के विभिन्न किरदारों से संबंधित गाने प्रस्तुत किए और टीम के साथ मिलकर आनंद लिया। यह एपिसोड दर्शकों के लिए बहुत ही खास था, क्योंकि इसमें राजश्री प्रोडक्शंस की टीम और ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्रियों ने शो में अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रतियोगियों ने फिल्म के प्रसिद्ध गानों पर अपने प्रदर्शन से माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर टीम के साथ मिलकर सभी ने गाने गाए और शो को एक परिवारिक और खुशहाल माहौल में बदल दिया। ‘हम साथ साथ हैं’ की यादें ताजा करते हुए यह एपिसोड दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना गया।

अपने परफॉर्मेंस के बाद शुभाजीत ने कहीं ये बात

अपने परफॉर्मेंस के बाद शुभाजीत ने कहा, “इंडियन आइडल के मंच पर आना और ‘बड़ा नाम करेंगे’ के टाइटल ट्रैक को सर और अनुराग सैकिया जी के सामने गाने का मौका मिलना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। लेकिन सबसे खास बात यह है कि मेरे माता-पिता इस पल के साक्षी बने। उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया, और आज मुझे इस मुकाम पर देख उन्हें गर्व हो रहा है, यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी यह यात्रा लोगों को यह यकीन दिलाए कि कोई भी सपना इतना बड़ा नहीं होता कि उसे पूरा न किया जा सके। यदि सच्चे दिल से मेहनत करें, तो रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो, सफलता जरूर मिलती है।” शुभाजीत का यह वक्तव्य उनके संघर्ष और परिवार के समर्थन का प्रतीक बन गया, और दर्शकों को प्रेरणा देने वाला संदेश भी दिया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...