Sajan Ji Ghar Aaye Family Kyu Sharman
Sajan Ji Ghar Aaye Family Kyu Sharman

Dangal Tv Show: दंगल टीवी पर इन दिनों एक से बढकर एक सीरियल आ रहे हैं। रीजनल दर्शकों के बीच इस चैनल ने अपने शोज के जरिए अच्‍छी पकड़ बनाई है। अब इसी क्रम में दंगल टीवी एक नए कॉन्‍सेप्‍ट पर फैमिली कॉमेडी ड्रामा लेकर आ रहे हैं। अब तक आपने सास बहू और साजिश से भरपूर कई ड्रामे देखें होंगे। लेकिन कभी सोचा है कि दामाद और ससुराल की कहानी भी सीरियल में देखने को मिल सकती है। जी हां दंगल टीवी पर ‘साजन जी घर आए-फैमिली क्‍यों शरमाए’ शो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। जब बहू की जगह दामाद ससुराल विदा होकर आएगा तो ससुराल वालों का क्‍या रिएक्‍शन होगा, ये देखने लायक है। शो का प्रोमो रिलीज हो गया है। जिसे देख दर्शक शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ससुराल में क्‍यों मचा हंगामा

YouTube video

दंगल टीवी के आने वाले शो ‘साजन जी घर आए- फैमिली क्‍यों शरमाए’ का प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है। इस शो में दामाद के सुसराल में आकर रहने की बात से हंगामा होने वाला है। वैसे तो हमारे समाज में दामाद जब भी ससुराल आते हैं। सभी आवभगत में लग जाते हैं। दामाद जी के सामने सभी ऐसे व्‍यवहार करते हैं जैसे भगवान घर आ गए हों। लेकिन जब वो भगवान हमेशा के लिए साथ रहने आ जाए तो घरवालों की हालत खराब होनी ही है।
शो के प्रोमो की शुरूआत होती है इस खबर के साथ की दामाद जी हमेशा के लिए रहने आ रहे हैं। सभी घरवाले इस बात से परेशान हो जाते हैं। कोई कहता है कि ये कैसे हो सकता है। सभी को अपने अवगुण याद आने लगते हैं। जो दामाद जी के सामने आ गए तो मिट्टी पलीद हो सकती है। किसी को नींद में चलने की आदत है, तो कोई अपने खर्राटे की आदत से परेशान है। तभी बिन्‍नी शादी के जोडे में अपने पति के साथ आती है। रात के समय पतिदेव पूछते हैं कि क्‍या सब लोग सो गए। तभी दरवाजा खटकटा है और कोई कहता है इनकी वो रह गई है, पीछे से झांककर दूसरा बोलता है, बीपी की मशाीन। अब क्‍या इस हैरान, परेशान परिवार में हो पाएगा दामाद जी का बेड़ापार। इस अनोखे शो को देखने के लिए हो जाइए तैयार।

कब होगा रिलीज

साजन जी घर आए-फैमिली क्‍यों शरमाए शो में शगुन सिंह, सिम्‍बा नागपाल, बीना बनर्जी, शक्ति सिंह, शरवनी गोस्‍वामी, प्राची पाठक और नीलिमा सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। चैनल ने इस शो का प्रोमो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेअर किया है। हालांकि इस शो कि रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन दर्शकों को शो के लिए ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्‍द ही ये शो दंगल टीवी पर शुरू होने वाला है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...