Gehna Zevar ya Zanjeer
Gehna Zevar ya Zanjeer

Gehna Zevar ya Zanjeer: दंगल टीवी के शो ‘गहना जेवर या जंजीर’ में बेहद ही रोचक मोड़ आ गया है। आयुष्‍मान के घर में हमशक्‍ल विराज के होने की बात घरवालों के सामने आ चुकी है। घरवाले इस बात से परेशान हैं। सभी असली और नकली के बीच में अंतर नहीं समझ पा रहे हैं। अब असली आयुष्‍मान की पहचान के लिए घरवालों के साथ साथ उसे भी परीक्षा देने होगी। आयुष्‍मान के साथ साथ नकली आयुष्‍मान को भी घरवाले परखने वाले हैं।

घरवालों के सवालों के जवाब हैं आयुष्‍मान की पहचान

YouTube video

असली और नकली आयुष्‍मान के बीच का फर्क समझने में घरवाले भी नाकामयाब होते नजर आए। सभी घरवाले एक एक कर दोनों से कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं जिसका जवाब जिसका जवाब सिर्फ असली आयुष्‍मान ही जानता है। लेकिन घरवाले ये देखकर हैरान रह जाते हैं कि दोनों ने ही सही जवाब दिया है। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर नकली होने का इल्‍जाम लगाते हैं। घरवाले परेशान हैं कि कैसे असली आयुष्‍मान का पता लगाएं। तभी आयुष्‍मान की मां बर्थ मार्क देखने की बात करती है। लेकिन ये ट्रिक भी फेल हो जाती है। दोनो के पैरों पर बर्थ मार्क मौजूद है। आयुष्‍मान गहना को उन दोनो के एक साथ बिताए पलों को याद कर उसे पहचानने को कहता है। लेकिन वो भी पहचान नहीं पाती।

नहीं आई मां की ट्रिक भी काम

आयुष्‍मान को पहचानने के लिए मां एक चाल चलती हैं। वो दोनो को उनका हाथ पकडकर खींचने को कहती हैं। वो कहती हैं कि उन्‍हें पता है कि उनके बेटे के हाथों में बहुत ताकत है। वो दोनों उन्‍हें अपनी तरफ खींचें। जो जीतेगा वही असली आयुष्‍मान होगा। दोनो काफी देर तक मां को खींचते हैं। फिर एक साथ छोड़ देते हैं। मां को लगा था कि उन्‍हें चोट पहुंचता देख असली आयुष्‍मान उन्‍हें छोड देगा। लेकिन दोनो एक साथ हाथ छोड देते हैं।

गहना पता लगाएगी कौन है असली आयुष्‍मान

गहना और सभी घरवाले असली और नकली आयुष्‍मान के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं। किसी को समझ नहीं आता कि क्‍या करें। तभी गहना को याद आता है कि उसने विराज की गर्दन पर टांके देखे थे। जिससे धागा लटक रहा था। अब घर वाले दोनो की गर्दन देखते हैं। तभी एक आयुष्‍मान के गर्दन पर कुछ निशान दिखता है। जिससे सभी उसे नकली समझते हैं। लेकिन वो वहां से भाग जाता है।
गहना अब भी इस बात सु संतुष्‍ट नहीं दिखती। घरवाले जिसे असली आयुष्‍मान समझ रहे हैं। उसकी हकीकत गहना के सामने आने वाली है। विराज अपने प्‍यार का इजहार गहना से करेगा। आयुष्‍मान की जगह ले वो उसे कहता है कि फिर से नई शुरूआत करते हैं। वो घुटनों पर बैठ गहना को प्रपोज करता है। तभी गहना उसकी गर्दन पर धागा देख लेती है। वो दूर हो उससे असलियत पूछती है। विराज का सच गहना के सामने आने के बाद क्‍या वो चुप बैठेगा। क्‍या असली आयुष्‍मान घर वापस आ पाएगा। इन सवालों के जवाब जानने के लिए दंगल टीवी पर देखें ‘गहना जेवर या जंजीर।’

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...