अनोखे म्‍यूजिकल अंदाज में रिलीज हुआ ‘वेलकम 3’ का प्रोमो: Welcome 3 Promo
welcome 3 Promo Release

Welcome 3 Promo: अक्षय कुमार की सीक्‍वेल फिल्‍मों की एक के बाद एक रिलीज और अनाउंसमेंट हो रही है। हाल ही में ‘ओएमजी 2’ की सफलता के बाद अक्षय आने वाली दूसरी फिल्‍मों की तैयारी में लग गए हैं। हाल ही में उनकी ‘मिशन रानीगंज’ की रिलीज अपडेट सामने आई। तो वहीं उनके जन्‍मदिन के मौके पर उनकी एक और सफल फ्रैंचाइजी फ़िल्म ‘वेलकम’ के अगले पार्ट का प्रोमो रिलीज किया गया। ‘वेलकम 3’ में कलाकारों की फौज इस बार जंगल में मस्‍ती और धमाल करने वाली है। इस फिल्‍म का प्रोमो बेहद ही अनोखे अंदाज में सामने आया है। साजिद नाडियाडवाला की ‘वेलकम 3’ हिंदी सिनेमा की शायद पहली ऐसी फिल्‍म होगी जिसका प्रोमो एक अलग किस्‍म के म्‍यूजिकल अंदाज में रिलीज किया गया है।

वेलकम 3 के प्रोमो में देखने को मिल रहा एै केपेला म्‍यूजिकल अंदाज

अक्षय कुमार ने वेलकम 3 का प्रोमो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेअर कर फैंस के लिए एक मैसेज लिखा। उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा कि खुद को और आपको अपने बर्थडे पर एक गिफ्ट दिया है। अगर आपको ये पसंद आया और आप थैंक्‍यू कहेंगे तो मैं कहूंगा वेलकम (3)। लगभग 3 मिनट के इस प्रोमो में कई जाने माने कलाकार नजर आ रहे हैं। प्रोमो की शुरूआत होती है मुर्गे की बांग के साथ। जंगल में खड़े कलाकार एक दूसरे के साथ फौजी की यूनीफार्म में खड़े नजर आ रहे हैं और सभी आवाज निकालकर म्‍यूजिक क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं। सबके चुप होने पर परेश रावल से कोई कहता है अबे गा ना। उसके बाद वो भी कुछ साउंड क्रिएट करते हैं और सबकी जुगलबंदी शुरू हो जाती है। बीच में मीका सिंह और दलेर मेहँदी तुनक तुनक और सावन में लग गई लग गई की जंग छेड़ देते हैं। जिसको बीच में रोकते हुए संजय दत्‍त कहते हैं कि पाजी अपना अपना तो ठीक से गाते नहीं हो एक दूसरे का क्‍यों खराब करते हो हां। सब अपने अपने आन तना तान तना कर रहे हैं तो बीच में अक्षय कहते हैं बस करों पहली बार हमारी इंडस्‍ट्री में एैपल केला हो रहा है और तुम लोग अपने अपने में लगे हो। परेश कहते हैं ऐपल केला नहीं उसे क्‍या कहते हैं, तभी एक बच्‍चा बोलता है अंकल उसे एैकेपेला कहते हैं। आपको बता दें जब बिना किसी इंस्‍ट्रूमेंट के मुंह से आवाज निकालकर म्‍यूजिक बनाया जाता है तो उसे एैकेपेला कहते हैं। इन कलाकारों की मस्‍ती के बीच दिशा पाटनी अनजाने में बॉम्‍ब की पिन निकाल देती हैं और एक ब्‍लास्‍ट के साथ प्रोमो खत्‍म होता है। तो आप कह सकते हैं कि जब प्रोमो ही इतना ब्‍लास्टिंग है ता फिल्‍म तो जबरदस्‍त होने वाली है।

फिल्‍म में रवीना टंडन 20 साल बाद अक्षय के साथ आएंगी नजर

आपको बता दें कि रवीना टंडन लम्‍बे समय से अक्षय कुमार से दूरी बनाकर रखती आ रही हैं। निजी कारणों के चलते दोनों फिल्‍मों में एक साथ काम नहीं करते थे। लेकिन पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान अक्षय और रवीना को साथ देखा गया। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे साथ में फिल्‍मों में भ नजर आ सकते हैं। ‘वेलकम 3’ में रवीना और अक्षय लगभग 20 साल बाद एक साथ स्‍क्रीन पर नजर आने वाले हैं।

फिल्‍म में 20 से भी ज्‍यादा बड़े बड़े कलाकार हैं शामिल

वेलकम की फ्रैंचाइजी में यूं तो पहले से ही कलाकारों की ब्रिगेड शामिल रही है। लेकिन इस बार वेलकम 3 में एक से बढकर एक कलाकार इस फौज में शामिल हैं। अक्षय कुमार, अरशद वारसी, संजय दत्‍त, सुनील शेट्टी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, कृष्‍णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे कलाकारों की झलक प्रोमो देखने को मिल रही है। यही नहीं प्रोमो में मशहूर गायक मीका सिंह और दलेर मेंहदी की भी झलक देखने को मिल रही है। अभी ये कहना मुश्किल है कि दोनों फिल्‍म में कैमियो में नजर आएंगे या फिर किसी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।