welcome 3

Welcome 3 Cast: ‘वेलकम’ फिल्‍म का नाम आते ही उसके कुछ किरदार ज़हन में उतर जाते हैं। जैसे मजनू भाई, उदय और आरडीएक्‍स। वेलकम उन फिल्‍मों में से है जिसने लोगों को खूब हंसाया। 2007 में इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार संग कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल जैसे कलाकारों ने लोगों को जमकर हंसाया। इस फिल्‍म में मजनू भाई और उदय की जोड़ी ने कमाल किया। इसके बाद 2015 में इसके सीक्‍वेल ने एक बार फिर लोगों पर अपना जादू चलाया। अक्षय की कॉमेडी वाली फिल्‍मों का दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ दिनों पहले ही ‘हेराफेरी 3’ के सीक्‍वेल पर काम शुरू होने की बात सामने आई थी। अब हाल ही में खबर आई है कि वेलकम का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। ‘वेलकम 3’ में इस बार अक्षय कुमार के साथ एक नई जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाली है।

‘वेलकम 3’ में संजय दत्‍त और अरशद वारसी की जोड़ी आएगी नजर

वेलकम फिल्‍म के फ्रैंचाइजी में कुछ कलाकार इसके सीक्‍वेल का हिस्‍सा रहे हैं। जिसमें अनिल कपूर और नाना पाटेकर समेत कुछ कलाकारों के नाम शामिल हैं। लेकिन पहले पार्ट के बाद दूसरे पार्ट में कुछ कलाकार जुड़े जिनकी वजह से कहानी को नया मोड़ मिला। अब फिल्‍म के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आया है। इस वेलकम 3 का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ बताया जा रहा है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्‍त और अरशद वारसी एक साथ नजर आने वाले हैं। संजय दत्‍त और अरशद वारसी की जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी मुन्‍ना भाई और सर्किट के रूप में पसंद किया था। इस बार इस जोड़ी के साथ नेचुरल कॉमेडी किंग अक्षय कुमार फिल्‍म में फिर से वापसी कर रहे हैं। अब ये तिकड़ी वेलकम 3 में मजनू भाई और उदय के साथ होगी या इस सीक्‍वेल में सिर्फ ये तीनों ही होंगे इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

 अक्षय की आने वाली कॉमेडी फिल्‍में

वैसे तो अक्षय कुमार वर्सेटाइल एक्‍टर्स की कैटेगरी में आते हैं। प‍ीरियॉडिक फिल्‍मों से लेकर एक्‍शन और सोशल मुद्दों पर उन्‍होंने अलग अलग तरह की फिल्‍मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है। लेकिन दर्शकों को उनकी कॉमेडी और एक्‍शन फिल्‍मों का सबसे ज्‍यादा इंतजार रहता है। उनके द्वारा निभाए गए कॉमेडी किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। फिर चाहे वो हेराफेरी का राजू हो या हाउसफुल फ्रैंचाइजी का मसखरे किरदार। आने वाले समय में अक्षय की कई कॉमेडी फिल्‍मों का सीक्‍वेल दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। इनमें से हाउसफुल 5, हेराफेरी 3 और वेलकम 3 फिल्‍में अहम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेराफेरी 3 की शूटिंग खत्‍म होते ही वेलकम 3 पर काम शूरू हो जाएगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...