19 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय और रवीना, वेलकम 3 आएंगे नजर: Welcome-3 Cast
Welcome-3 Cast

Welcome-3 Cast: अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी को हर कोई जानता है। दोनों का प्यार इस हद तक पहुंचा कि उनकी सगाई भी हो गई, लेकिन शादी से पहले ही किस्मत ने अपनी राह बदली और दोनों अलग-अलग रास्ते पर चल पड़े। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हालिया संकेतों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो पुराने प्रेमी एक बार फिर साथ आने वाले हैं।

अक्षय और रवीना फिर मिलेंगे एक साथ?

सिनेमा इंडस्ट्री में फुसफुसाहट से पता चलता है कि इस फिल्म का टाइटल वेलकम टू द जंगल है, जो वेलकम का सीक्वल होगा। फिलहाल तो ये सिर्फ अटकले हैं। अगर ये सच होता है तो लगभग दो दशक के लंबे अंतराल के बाद फैंस अक्षय और रवीना को एक साथ स्क्रीन पर देख पाएंगे।इससे पहले दोनों साथ में साल 2004 आन: मेन एट वर्क  के कास्ट में शामिल थे।

जैसे-जैसे इस प्रोजेक्ट के इर्द-गिर्द बातें फाइनल होती जा रही है, एक-एक कास्ट सामने आती जा रही है। सबसे पहले कास्ट में संजय और अरशद की जोड़ी सामने आई। और अब रवीना को फिल्म में शामिल करने की बात हो रही है। दोनों एक्टर के बीच सहयोग का एक साझा इतिहास है, जैसा कि मोहरा और पुलिस फोर्स: एन इनसाइड स्टोरी जैसे पिछले सिनेमाई प्रोजेक्ट में देखा गया है।

वेलकम 3 के बारे में सब कुछ

वेलकम 3 कॉमेडी और रोमांच देने का वादा करती है, जिसमें उम्दा एक्टर्स की टोली है जो इसके मनोरंजन के लेवल को बढ़ा देते है। फिलहाल मूवी के प्री-प्रोडक्शन का काम होना शुरू हो गया है, जिससे आने वाले समय में शूटिंग शेड्यूल शुरू हो सकता है। उम्मीद से भरपूर, सिनेमाई जगत बेसब्री से “वेलकम टू द जंगल” के रिलीज का इंतजार कर रहा है, जो साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। इस प्रोजेक्ट की क्रिएटिव कमान मेकर फिरोज नाडियाडवाला के हाथों में है। जो इसके प्रोडक्शन की बागडोर संभाल रहा है।