Summary: न्यूयॉर्क में सोल्ड-आउट कॉन्सर्ट से ठीक पहले चली गई थी श्रेया घोषाल की आवाज
सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol 16 के ‘यादों की प्लेलिस्ट’एपिसोड में श्रेया घोषाल ने बताया कि एक बार न्यूयॉर्क में उनके सोल्ड आउट कॉन्सर्ट से ठीक पहले भी उनकी आवाज चली गई थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरे तीन घंटे तक मंच पर गाना जारी रखा।
Shreya Ghoshal Voice Loss: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में इस बार की थीम बेहद खास रही, जो ‘यादों की प्लेलिस्ट’ पर आधारित थी। इसके एक एपिसोड में प्रतियोगी ज्योतिमयी ने अचानक अपनी आवाज खो दी। इसके बाद जज श्रेया घोषाल ने शेयर किया कि किस तरह एक बार एक सोल्ड आउट कॉन्सर्ट के कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी आवाज खो दी थी लेकिन फिर 3 घंटे तक स्टेज पर गाती रहीं। आइए जानते हैं कि श्रेया घोषाल ने यह करिश्मा कैसे कर दिखाया।
जब श्रेया घोषाल ने खो दी थी अपनी आवाज
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के लेटेस्ट एपिसोड की थीम ‘यादों की प्लेलिस्ट’ है, जिसमें प्रतियोगी ज्योतिमयी ने बताया कि परफॉर्मेंस से ठीक पहले उनकी आवाज बैठ गई थी। स्टेज पर चुप्पी छा गई। जज विशाल ददलानी ने हैरानी से पूछा, “क्या हुआ?” इस पर ज्योतिमयी ने धीमी आवाज में कहा, “मेरी आवाज चली गई।” यह सुनकर श्रेया घोषाल ने उन्हें प्यार से कहा कि वह फिलहाल स्टेज से उतरकर थोड़ा आराम कर लें और जब बेहतर महसूस करें, तब दोबारा परफॉर्म करें।
आगे श्रेया ने बड़ी कोमलता से कहा, “मैं समझ सकती हूं तुम्हारा डर, क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हुआ है।” इसके बाद श्रेया घोषाल ने याद करते हुए बताया कि कैसे न्यूयॉर्क में उनके एक सोल्ड आउट कॉन्सर्ट से ठीक पहले उनकी आवाज चली गई थी। फिर भी अपनी टीम के सपोर्ट और अपने जज्बे की बदौलत वह तीन घंटे तक स्टेज पर गाती चली गईं। उस पल ने उन्हें सिखाया कि असली आर्टिस्ट वही है, जो हर परिस्थिति में म्यूजिक को जिंदा रखे।
श्रेया घोषाल की सीख
यही बात उन्होंने ज्योतिमयी को भी समझाई और कहा, “अपनी आवाज को मजबूरी मत बनाओ, उसे अपना साथी बनाओ। जब वो तैयार हो, तब ही गाओ।” श्रेया के यह कहते ही ज्योतिमयी समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोगों को हिम्मत और हर हाल में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा भी मिली। चार साल की उम्र में संगीत की यात्रा शुरू करने वाली श्रेया ने जब 18 वर्ष की उम्र में सा रे गा मा पा में कदम रखा, तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यही लड़की आगे चलकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मीठी आवाज में से एक बनेगी। संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की नजर जब उन पर पड़ी, तब से उन्होंने अपनी संगीत की यात्रा में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इंडियन आइडल का नया सीजन
इंडियन आइडल का यह नया सीजन सिर्फ एक संगीत प्रतियोगिता नहीं, बल्कि 90 के दशक की मधुर यादों का जश्न भी है। इस बार भी जज की कुर्सी पर श्रेया घोषाल के साथ बादशाह और विशाल ददलानी हैं। हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे इंडियन आइडल के सीजन 16 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और SonyLIV पर देखा जा सकता है।
