Shilpa Shirodkar as a yogini in Jatadhara
Shilpa Shirodkar as a yogini in Jatadhara

Summary: तीन दशक बाद तेलुगु सिनेमा में शिल्पा शिरोडकर की दमदार वापसी

वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल की फिल्म जटाधारा में अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर योगिनी शोभा के रूप में नजर आएंगी, जो लोभ से संचालित एक रहस्यमयी किरदार है। यह उनकी 1992 की फिल्म ब्रह्मा के बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी है।

Shilpa Shirodkar in Jathadhara: वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल की आगामी फिल्म “जटाधारा” में एक नया और दिलचस्प किरदार सामने आया है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसका पोस्टर जारी किया, जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को एक योगिनी के रूप में पेश किया गया है। बिग बॉस सीजन 18 की प्रतिभागी रह चुकीं शिल्पा इस फिल्म में ‘शोभा’ नामक योगिनी का किरदार निभा रही हैं। 

इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें शिल्पा शिरोडकर नजर आ रही हैं। पोस्टर में शिल्पा काले रंग की साड़ी पहने हुए, आग के चक्र (होमकुंड) के सामने बैठी दिखाई देती हैं। उनका मुंह खुला हुआ और जीभ बाहर निकली हुई है, जो उनके रहस्यमयी और डरावने अवतार को और गहन बना देता है। निर्माताओं ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “वह केवल लोभ से प्रेरित नहीं है, वह उसकी परिभाषा है। प्रस्तुत है @shilpashirodkar73 शोभा की भूमिका में।” यह फिल्म शिल्पा शिरोडकर की तेलुगु सिनेमा में वापसी को भी खास बनाती है। उन्होंने इससे पहले 1992 में मोहन बाबू की फिल्म “ब्रह्मा” में काम किया था। लगभग तीन दशक बाद उनकी यह वापसी दर्शकों के लिए निश्चित रूप से उत्सुकता का विषय है।

फिल्म में अपने किरदार को लेकर शिल्पा शिरोडकर ने कहा, “मैं ‘जटाधारा’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह फिल्म दर्शकों को अलौकिक और रहस्यमयी दुनिया की यात्रा पर ले जाएगी। इसमें अद्भुत दृश्य और प्रभावशाली कहानी है, जो लंबे समय तक याद रहेगी। मेरा किरदार शोभा काफी शक्तिशाली और जटिल है। इसे जीवंत करने के लिए मैंने पूरी मेहनत और समर्पण किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।”

इस महीने की शुरुआत में जटाधारा का टीजर भी रिलीज किया गया था। एक मिनट 12 सेकंड के इस टीजर में एक्टर सुधीर बाबू को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया, जो बलिदान से पैदा हुआ है। इस फिल्म के साथ सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं, वह भी एक रहस्यमयी रूप में नजर आ रही हैं। उनका किरदार “लोभ से निर्मित” बताया गया है। टीजर के जरिए साफ संकेत दिया गया है कि फिल्म एक अंधेरी अलौकिक टकराव को दर्शाने वाली है, जिसमें रहस्य और रोमांच की भरपूर झलक होगी।

टीजर में बेहद खतरनाक दृश्य सामने आते हैं। रात के अंधेरे में उड़ते हुए चमगादड़, जमीन पर रेंगते सैकड़ों सांप और उनके बीच एक गहरा कुआं दिखाई देता है। इस कुएं में सोना और धन-सम्पदा का अम्बार है। यही दृश्य लोभ और लालच के प्रतीक के रूप में पूरे माहौल को रहस्यमयी बना देता है। इस खजाने के पास बैठी हुई सोनाक्षी सिन्हा अपने अनोखे और रहस्यमयी रूप में दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। टीजर का सबसे प्रभावशाली हिस्सा तब आता है जब एक्टर सुधीर बाबू की एंट्री होती है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...