Shamita and Raqesh's Love Story
Shamita and Raqesh's Love Story

Shamita and Raqesh: बिग बॉस प्रतियोगी और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपनी प्रोफेशनल लाइफ कम और निजी जिंदगी की वजह से ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं। खबर सुनने को मिल रही थी कि उनका और राकेश बापत का रिश्ता टूट चुका है। लेकिन इन अफवाहों पर शमिता ने खुद ही विराम लगा दिया।

शमिता और राकेश बापत का अफेयर इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सबसे बड़ा चर्चा का विषय है। उनके फैंस भी शमिता के इस रिश्ते को लेकर काफी खुश हैं। लेकिन जब खबर इन दोनों के बीच के ब्रेकअप की आई तो उनके फैंस को काफी शॉक लगा। देखते ही देखते यह बात सोशल मीडिया पर एक सनसनी खबर बन गई। लेकिन यह बात कोरी अफवाह साबित हुई। यह अफवाह ज्यादा सर्कुलेट न हो, इसके लिए उन्होंने फैंस को बताया है कि उनका और राकेश का ब्रेकअप नहीं हुआ है।

यह बॉन्डिंग नहीं तो क्या है

Shamita and Raqesh
Bonding of Shamita Shetty and Raqesh Bapat

जब दो लोग साथ होते हैं तो एक-दूसरे की फीलिंग्स को समझते हैं। राकेश और शमिता की इस मामले में बॉन्डिंग देख लें। दोनों ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि हम सभी से अपील करते हैं कि हमारे रिश्ते में चल रही किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है।

बिगबॉस में हुआ था प्यार

Shamita and Raqesh
Love started in Bigg Boss

इन दोनों लवबर्ड्स को इनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। शमिता खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार करती हैं। उन्हें वे अपना बॉयफ्रैंड कहती हैं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी। यही से उनका प्यार परवान भी चढ़ा। पिछले महीने शमिता की बर्थडे पर दोनों साथ में नजर आए थे। शमिता ने एक बार यह भी बयान दिया था कि वे शादी करना चाहती हैं। बहराल फैंस के बीच में यह खबर एक राहत की सांस लेकर आई है। दुआ है कि शमिता और राकेश एक-दूसरे के साथ रहें, खुश रहें। हालांकि दोनों के रिलेशन को अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है। यह संबंध सिर्फ एक साल पुराना है।

Leave a comment