Shamita Shetty Raqesh Bapat Relationship
Shamita Shetty Raqesh Bapat Relationship

Overview: शमिता शेट्टी का ब्रेकअप बयान

शमिता शेट्टी ने राकेश बापट संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह अब अपनी ज़िंदगी का मिटा हुआ अध्याय मान चुकी हैं।

Shamita and Raqesh Relationship: बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में चर्चित नाम शमिता शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और अभिनेता राकेश बापट के साथ ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की। बिग बॉस ओटीटी के घर से शुरू हुआ यह रिश्ता लंबे समय तक फैंस के बीच चर्चा में रह। वहीं अब शमिता खुलासा किया कि कि यह उनकी ज़िंदगी का मिटा हुआ अध्याय है और वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं।

साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी में शमिता और राकेश की मुलाकात हुई। शो के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और दर्शकों ने इस रिश्ते को भरपूर प्यार दिया। उनके बीच बढता लगाव लोगों को रियल नजर आया। शो खत्म होने के बाद भी दोनों कई बार एक साथ देखे गए और उनके रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा भी हुई। हालांकि सालभर में ही दोनों का रिश्ता टूट गया। जनवरी 2022 में शमिता ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की पुष्टि भी कर दी।

हाल ही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शमिता ने कहा, “कृपया समझें, जब आप इतने लंबे समय तक बिग बॉस जैसे बंद घर में रहते हैं, तो वहां रिश्ते बनना बिल्कुल स्वाभाविक है। जिसका कारण है कि ऐसे माहौल में किसी भी इंसान को सहारे की जरूरत होती है। लेकिन बाहर की दुनिया वहां से बिल्कुल अलग होती है और वहीं आकर समझ आता है कि आखिर असलियत क्या है। राकेश और मैं दो बिल्कुल अलग इंसान हैं। हम दोनों के सोच विचार भी अलग हैं। इसलिए यह रिश्ता ज़्यादा आगे नहीं चल सका। शमिता ने साफ करते हुए बताया कि यह उनकी लाइफ का ऐसा चैप्टर है जो अब पूरी तरह से मिट चुका है 

शमिता ने इंटरव्यू में कहा एक स्वतंत्र कामकाजी महिला होने के नाते, मैं केवल इसलिए अपनी शांति से समझौता नहीं कर सकती क्योंकि कभी-कभी मुझे अकेलापन फील होता है। कई ऐसे लोग होते हैं जो अकेलेपन से डरकर रिश्ते बना लेते हैं। जबकि मैंने यह सीख ली है कि कैसे अपनी जगह पर खुश रहना चाहिए..यही असली ताकत है।”

शमिता ने उनके और राकेश के रिश्ते के टूटने की असली वजह पर बात करते हुए कहा कि जब तक उन्हें ऐसा इंसान नहीं मिलता जो उनकी आत्मा और उनकी पर्सनैलिटी का सम्मान करे तब तक वह किसी के साथ भी नए रिश्ते में आगे नहीं बढ़ेंगी।  

ब्रेकअप के समय भी शमिता ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा था। उन्होंने यह माना कि राकेश के साथ बिताया समय खूबसूरत यादों से भरा था और उनके म्यूज़िक वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि अब दोनों अपने-अपने रास्तों पर हैं और चाहती हैं कि लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी प्यार और समर्थन देते रहें। उनका मानना है कि अकेलेपन में भी खुश रहना सीखना सबसे बड़ी अचीवमेंट है।  

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...