टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट और चाहिता शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। गौरतलब है कि हमेशा ही बिग बॉस चर्चाओं का विषय बना रहा है कभी यहां पर रिलेशनशिप की खबरें उछाल पर रहती है तो कभी लड़ाईयों की गूंज बिग बॉस से सोशल मीडिया तक सुनाई देती हैं। शायद इसी वजह से बिग बॉस का नाम भारत के टॉप रियलिटी शोज में है।

बिग बॉस हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है। साथ ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी शो के बाद काफी पॉपुलर हो जाते हैं। हां आप ऐसा भी कह सकते हैं कि बिग बॉस में कई लोगों को पॉपुलर बनाया है। वही बिग बॉस ओटीटी के संडे के एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जोहर जो कि फिलहाल बिग बॉस ओटीपी के एंकर के रूप में नजर आ रहे हैं उन्होंने शमिता शेट्टी को शर्म से पानी पानी कर दिया। करन जौहर ने इस दौरान कुछ ऐसा पूछा कि शमिता को शर्म आ गई।

 

राकेश बापट से पूछा सवाल

बिग बॉस ओटीपी के दौरान होस्ट करन जौहर ने शमिता शेट्टी को लेकर राकेश बापट से ऐसा सवाल पूछा कि अभिनेत्री शमिता शेट्टी शर्मा गई। आपको बता दें कि करण जोहर ने राकेश बापट से शमिता शेट्टी की हॉटनेस को लेकर सवाल पूछा था। वही जब राकेश ने करण के सवाल का जवाब दिया तब शमिता ने शर्माते हुए कहा कि यह बहुत एंबरेजिंग है। आपको बता दें कि बिग बॉस का यह एपिसोड बीते संडे को ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। गौरतलब है कि इस बार बिग बॉस में कई बड़े चेहरे भी आए हैं जिनमें से शमिता शेट्टी एक है।

 

करण का राकेश एक और सवाल

इसके साथ ही जब राकेश को शमिता शेट्टी ने क्यूट कहा तो कदम ने इस बात का कटाक्ष किया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने राकेश को उनके पसंदीदा गाने शरारा शरारा का स्टेप सिखाए हालांकि इस पर कलर ने उनकी सराहना की। साथी करण जौहर ने राकेश से पूछा कि क्या शमिता शरारा है? इस बात पर राकेश ने हामी भरते हुए जवाब दिया कि मुझे लगता है वह बहुत अच्छी है। बहुत खूबसूरत है और सभी का ध्यान रखती है। साथ ही अच्छी महिला है और वह एक कंपलीट पैकेज है।

 

क्या शमिता हॉट है?

इसके साथ ही जब करण जौहर ने राकेश से पूछा कि क्या शमिता हॉट है? तो इस पर राकेश ने फिर से हामी भरी और कहा कि जी हां सर बहुत हॉट हैं। गौरतलब है कि इतनी तारीफ सुनकर कोई भी लड़की शर्म से पानी पानी हो जाएगी। और कुछ ऐसा ही हाल शो के दौरान शमिता शेट्टी का हुआ। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी मैं शमिता शेट्टी और राकेश की केमिस्ट्री काफी अच्छी है।

 

शरमा गई शमिता

करण जौहर ने जब राकेश से यह सवाल पूछे राकेश के जवाबों को सुनकर शमिता शेट्टी शरमा गई और कहा यह बहुत एंबेरेसिंग है। साथ ही इस दौरान करण जौहर ने शमिता शेट्टी को लेकर कहा कि वह राकेश को क्यूट कहती हैं। उन्होंने जब व्हाइट कुर्ता और पजामा पहना था। साथ ही उन्होंने एक किस भी मांगी थी। यह सब बातें सुनकर शमिता शेट्टी और ज्यादा शर्मा गई।

 

करण के इस स्टेटमेंट पर शमिता शेट्टी ने शर्माते हुए कहा कि अब मुझे जमीन में खोज कर उसमें छुप जाना चाहिए। शमिता शेट्टी ने कहा कि राकेश ने उनसे कुछ मतलबी वाली बातें कही थी। इसके चलते उन्होंने राकेश से किस मांगा था।

 

शमिता राकेश की केमिस्ट्री

आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म वोट नहीं एक प्रोमो बीते शनिवार को जारी किया था। इसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट राकेश बापट और शमिता शेट्टी की केमिस्ट्री दिखाई गई थी। गौरतलब है कि दोनों बिग बॉस के शो में एक कपल के रूप में नजर आए हैं। साथ ही दोनों की बॉन्डिंग भी बेहद स्पेशल है और दोनों हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं। साथ ही अब यह केमिस्ट्री की खबरें बिग बॉस ओटीटी से बाहर निकलकर सोशल मीडिया की दुनिया में भी बहुत तेजी से वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर भी शमिता और राकेश की केमिस्ट्री कि लोग बहुत तारीफ करते हैं।

 

 

यह भी पढ़े।

 

CookAt Home: चने बनाने पांच अच्छे तरीके

 

बॉलीवुड  संबधित हमारे लेख आपको कैसे लगे ? आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं