Priyanka-Mahesh Babu's mega collaboration.
Priyanka-Mahesh Babu's mega collaboration.

Overview: महेश बाबू संग प्रियंका

SSMB29 के लिए SS राजामौली ने महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जोनस को एक साथ लाने का प्लैन बनाया है। ₹1000 करोड़ के इस एडवेंचर में दोनों एक हाई-ऑक्टेन डांस नंबर में ग्रूव करेंगे, जिसे राजू सुंदरम कोरियोग्राफ करेंगे। प्रियंका ने अपने रोल के लिए छऊ डांस की ट्रेनिंग भी ली है।

Priyanka and Mahesh Babu’s Mega Collaboration : साऊथ के सुपरस्टार महेश बाबू और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘SSMB29’ (जिसे ‘ग्लोब ट्रोटर’ भी कहा जा रहा है) में एक हाई-ऑक्टेन डांस सीक्वेंस में एक साथ थिरकते नजर आ सकते हैं। यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आने वाली है।

ग्रैंड डांस सीक्वेंस की प्लानिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, राजामौली इस गाने को एक मैसिव स्केल पर शूट करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि यह एक विज़ुअल स्पेक्टेकल (Visual Spectacle) बन सके। यह गाना फ़ोक-बेस्ड मास नंबर होगा, जिसमें इंडियन फ़ोक एनर्जी को ग्लोबल सिनेमैटिक अपील के साथ ब्लेंड किया जाएगा। इस हाई-एनर्जी ट्रैक को मास्टर कोरियोग्राफर राजू सुंदरम कोरियोग्राफ करेंगे। ऑस्कर विनर कंपोज़र एम.एम. कीरवानी ने इसके लिए एक एनर्जेटिक और कैची ट्यून कंपोज की है।

शूटिंग और लोकेशन

Priyanka-Mahesh Babu's mega collaboration.
Priyanka-Mahesh Babu’s mega collaboration.

गाने की शूटिंग के लिए हैदराबाद के आउटस्कर्ट्स में एक ह्यूज (Huge) और ग्रैंड सेट कंस्ट्रक्ट किया गया है। कॉन्सेप्ट और ट्रायल शूट ऑलरेडी कम्पलीट हो चुका है, और जल्द ही इसकी मेन शूटिंग शुरू होने की एक्सपेक्टेशन है।

प्रियंका चोपड़ा कीस्पेशल प्रिपरेशन

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस की भूमिका एक महत्वपूर्ण है, जिसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने अपने किरदार के लिए ओडिशा के शास्त्रीय-मार्शल आर्ट्स पर आधारित नृत्य रूप ‘मयूरभंज छऊ’ (Mayurbhanj Chhau) में गहन प्रशिक्षण लिया है। संभावना है कि उनका प्रदर्शन इस नृत्य शैली पर आधारित होगा।

फिल्म का विषय और बजट

‘SSMB29’ एक बड़े बजट की एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। फिल्म को ‘इंडियाना जोन्स’ सीरीज़ से प्रेरित एक वैश्विक एक्शन-एडवेंचर बताया गया है, जिसकी कहानी अमेज़ॅन वर्षावन और अफ्रीका के कुछ हिस्सों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट ₹1000 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। फ़िलहाल, यह डांस नंबर अभी रचनात्मक चर्चाओं के चरण में है, और इसे आगे तभी बढ़ाया जाएगा जब यह फिल्म की कहानी और दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाएगा। यह महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा का पहला ऑन-स्क्रीन डांस कोलैबोरेशन होगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...