Mahesh Babu pens an emotional note as son Gautam turns 19
Mahesh Babu pens an emotional note as son Gautam turns 19

Overview:साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने बेटे गौतम के जन्मदिन पर दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया

महेश बाबू का यह पोस्ट सिर्फ एक पिता का अपने बेटे के लिए प्यार नहीं दिखाता, बल्कि यह बताता है कि दूरी रिश्तों को कमज़ोर नहीं कर सकती। गौतम का 19वां जन्मदिन भले ही पिता के बिना बीता हो, लेकिन महेश बाबू का इमोशनल मैसेज इस दिन को और भी खास बना गया।

Mahesh Babu Emotional Note On Son Gautam 19 Birthday: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर महेश बाबू अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस बार वजह बना उनके बेटे गौतम का जन्मदिन। गौतम 19 साल के हो गए हैं, और इस मौके पर महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। हालांकि काम की वजह से वह बेटे के साथ इस खास दिन पर मौजूद नहीं रह पाए, लेकिन उनकी लिखी बातें हर पिता की भावनाओं को बयां करती हैं।

गौतम का 19वां जन्मदिन

महेश बाबू के बेटे गौतम अब 19 साल के हो चुके हैं। महेश ने इस मौके पर बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उसे अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी बताया।

सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट

महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि वह इस बार बेटे के साथ नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और दुआएं हमेशा उसके साथ हैं।

पिता-पुत्र का खास रिश्ता

महेश और गौतम के रिश्ते को हमेशा फैंस ने खास माना है। कई बार पब्लिक अपीयरेंस में दोनों को साथ देखा गया है। यह बॉन्ड सिर्फ स्क्रीन से बाहर नहीं, बल्कि महेश की पोस्ट में भी साफ झलकता है।

दूरी के बावजूद जुड़ा दिल

महेश ने अपने मैसेज में यह भी कहा कि भले ही वह दूर हैं, लेकिन दिल से हमेशा बेटे के करीब रहते हैं। उनके शब्दों से साफ है कि बेटे की कामयाबी और खुशी उनके लिए कितनी अहम है।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

महेश बाबू के इस पोस्ट पर फैंस ने भी ढेरों कमेंट किए। किसी ने उन्हें बेस्ट फादर कहा तो किसी ने गौतम को भविष्य का स्टार बताया।

गौतम की पहचान

गौतम पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। वह महेश बाबू के साथ कुछ मौकों पर फिल्मों की स्क्रीनिंग और फैमिली इवेंट्स में दिखाई दिए हैं। अब 19 साल की उम्र में वह अपनी पहचान बनाने की राह पर हैं।

परिवार के लिए अहमियत

महेश बाबू अपनी फैमिली-ओरिएंटेड पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि परिवार उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है, और यही बात उनके पोस्ट में भी दिखती है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...