बॉलीवुड-हॉलीवुड की एक्ट्रेसेज भी हैं नताशा पूनावाला के आगे फीके, फैशन के लिए हैं मशहूर: Natasha Poonawalla Look
Natasha Poonawalla Look

Natasha Poonawalla Look: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनियों में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक नताशा पूनावाला फैशन और स्टाइल का दूसरा नाम हैं। मेट गाला 2023 की शुरुआत हो रही है और इसी के साथ नताशा का गोल्डन साड़ी में ग्लैमरस लुक एक बार फिर से लोगों के जेहन में छा गया है। नताशा एक फैशन फिएस्टा हैं और वे हमेशा की कुछ अलग ट्राई करती हैं। फेमिनिन एलिगेंस और बोल्ड फैशन के बीच बैलेंस कैसे बनाना है ये नताशा अच्छे से जानती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करती हैं वो ये कमाल-

आज भी याद है गोल्डन लुक

मेट गाला 2022 में नताशा की गोल्डन साड़ी आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई इस साड़ी के साथ नताशा ने मेटैलिक शिआपरेली कोर्सेट पहना था। साथ में पहनी गई स्टेटम गोल्ड ज्वेलरी ने उन्हें ऐसा लुक दिया कि लोग देखते ही रह गए। शायद ही किसी ने सोचा था कि साड़ी को ऐसा लुक भी दिया जा सकता है। हाथों में ढेर सारी चूड़ियां और ज्वेलरी स्टाइल नेल आर्ट, सिर से लेकर पैर तक नताशा ने हर छोटी छोटी डिटेल पर ध्यान दिया।

डिजाइनर फ्लोरल ड्रेस

नताशा हमेशा ही ऐसे डिजाइनर आउटफिट्स चुनती हैं जो काफी अलग हों। जैसे ही यह ब्लैक ड्रेस। ब्रिटिश फ्रैंचाइज अवार्ड 2022 में पहुंची नताशा ने स्ट्रेपलेस ब्लैक शिआपरेली गाउन वियर किया, जिसके नेक पर हैंड पेंटेड ट्यूलिप बने थे। फ्लोरल डिटेलिंग ही इस ड्रेस की खासियत थी। नताशा का यह लुक इंटरनेट पर छा गया था।  

ब्यूटिफुल बोल्डनेस

अपनी ड्रेसेज को लेकर नताशा नए नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। मुगलर शीयर ट्यूल बॉडिसूट में नताशा बोल्ड अवतार में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्टिलेट्टो हील्स पहनीं। एक ब्लैक क्लच बैग के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

पावरफुल लुक

यह मैटेलिक पैनल ड्रेस नताशा के शानदार फैशन सेंस का उदाहरण है। नताशा के मैटेलिक पैनल और कॉर्सेट सिल्हूट वाले इस ड्रेस से नजरें हटाना मुश्किल है। स्मोकी आई के साथ डेवी मेकअप लुक में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।  

समुद्र थीम और गोल्डन गाउन

नताशा का यह गोल्डन गाउन समुद्र थीम से प्रेरित है। उन्होंने प्लंजिंग डीप नेकलाइन के साथ एक स्लीवलेस गोल्डन गाउन पहना। थीम को फॉलो करते हुए उन्होंने स्टारफिश और सीशेल डिटेलिंग के साथ सफेद स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने। साथ ही एक फ्लोट-फैशन वाला चैनल बैग ​कैरी ​किया। लो हैंगिंग बन से अपने लुक को कंप्लीट किया।

मैटेलिक जैकेट ने लूटी वाहवाही

हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में नताशा शानदार हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में पहुंची। इस ड्रेस की खासियत थी इसके साथ पहनी गई मैटेलिक गोल्डन हुड वाली जैकेट। साथ में हाई ब्लैक बूट्स पहने। ड्रामेटिक स्मोकी आई मेकअप और ग्लॉसी लिप्स के साथ हैवी मेकअप से नताशा ने अपने लुक को कंप्लीट किया।  

गोल्डन ड्रेस ने जीता दिल

वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर-पार्टी में नताशा पूनावाला स्ट्रक्चर्ड मेटैलिक गोल्ड मिनी ड्रेस पहनकर पहुंचीं। स्ट्रैपलेस आउटफिट में स्ट्रक्चर्ड फ्लेयर के साथ रिब्ड बस्ट लाइन जोड़ी गई थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए नताशा ने मेटैलिक गोल्ड कलर का क्लच पर्स कैरी किया। साथ में गोल्ड फ्रिंज्ड बूट्स पहने थे। नताशा ने ग्लॉसी मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया।

पिक्चर परफेक्ट लुक

नताशा की रॉयलनेस उनके कपड़ों की चॉइस में भी नजर आती है। एक पार्टी के लिए उन्होंने  गोल्डन स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेस चुनी। इस आइवरी ड्रेस पर हैवी गोल्डन एम्ब्रायडरी वर्क किया गया था। उन्होंने अपने लुक को एक चोकर नेकलेस, स्टेटमेंट रिंग्स, एक गोल्डन क्लच और नी-हाई बूट्स से कंप्लीट किया।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...