Is Sex Is Safe During flu- जब आप बीमार होते हैं, तब भी आपके अंदर सेक्सी फीलिंग्स कुलाचे मारती हैं और आप बीमार होने के बावजूद भी सेक्सुअल एक्टिविटी में इंगेज होने की इच्छा रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना आपके और आपके पार्टनर के लिए सेफ है ? अगर आपको हल्की-फुल्की कोई बीमारी है, तब ऐसे में आपके पार्टनर के लिए जोखिम की संभावना कम होती है। लेकिन फिजिकल इंटीमेसी के कारण अगर आपको कोई इंफेक्शन या बैक्टीरिया जनित रोग है, तो इससे आपका पार्टनर भी ग्रसित हो सकता है। बीमारी में सेक्स करना कितना सेफ है, चलिए आज हम जानते हैं।
रेस्पीरेटरी इलनेस से हो सकता है खतरा

कॉमन कोल्ड, फ्लू, कोविड-19 आदि जैसे रेस्पीरेटरी रोग ड्रॉपलेट्स और सलाइवा के जरिये एक से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर होते हैं। किसिंग करते वक्त या एक-दूसरे के नजदीक होकर सांस लेने से संक्रमित साथी से स्वस्थ साथी तक जर्म्स पहुंच सकते हैं। यहां देखने वाली बात यह है कि आप किस रोग से संक्रमित है और ये आपके साथी के स्वास्थ्य के लिए क्या जोखिम पैदा कर सकता है। अगर नॉर्मल कफ, कोल्ड के समय सेक्स करना सेफ हो सकता है, लेकिन इंफ्लूएंजा और कोविड के दौरान ऐसा करना घातक हो सकता है।
अगर आपको है फ्लू

यदि आप फ्लू से पीड़ित हैं, तब ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि जब तक आप पूरी तरह से बेहतर महसूस न करें, सेक्स से दूर ही रहें। इंफ्लूएंजा एक गंभीर बीमारी है और जब आप इससे पीड़ित हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करें। किसी अन्य के साथ क्लोज कॉन्टेक्ट्स से दूसरे लोगों के भी बीमार पड़ने की संभावना अधिक होती है। अगर आपको फ्लू है, तो आपको कमजोरी भी महसूस होगी और आप लो एनर्जी भी फील करेंगे। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने शरीर को ज्यादा न थकाएं और सेक्स करने के लिए तब तक इंतजार करें जबतक आप पूरी तरह से रिकवर न हो जाएं।
यह भी देखे-Sports for Children: खेल कैसे सिखाते हैं बच्चों को जीवन का पाठ?
अगर आपको है बुखार

आप बुखार से पीड़ित हैं और आप अपने साथी के साथ सेक्स करते हैं तब पूरी संभावना है कि आपका साथी भी इससे संक्रमित हो जाए। बुखार की वजह से आपको थकान और शरीर में दर्द हो सकता है, इसलिए बेहतर है कि आप अनावश्यक मेहनत करने से बचें। इसके अलावा, सेक्स जैसे ज्यादा मेहनत वाले काम करने से आप और अधिक बीमार पड़ सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक बुखार में सेक्स करने से डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ सकता है और आपका बुखार भी खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि सेक्स करने के लिए आप अपना टेम्प्रेचर नॉर्मल होने तक इंतजार करें।
कितना इंतजार है जरूरी

लक्षण दिखने के 24 घंटे पहले से फ्लू का संक्रमण शुरू होता है। इसके बाद आप पांच से सात दिनों तक इसकी पकड़ में रहते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इससे पहले बेहतर महसूस करना शुरू करते है, तब भी इस बात की पूरी संभावना बनी रहती है कि आप किसी अन्य को संक्रमित कर सकते हैं। अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है, तब ऐसे में आप इससे भी ज्यादा समय तक संक्रमण की चपेट में बने रह सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि फ्लू के बाद पूरी तरह संक्रमण से मुक्त होने पर ही सेक्सुअल एक्टिविटी में इंगेज होना चाहिए।
काउच पॉलिसी

जब एक पार्टनर बीमार पड़ता है तब अधिकांश कपल्स काउच पॉलिसी को फॉलो करते हैं। इस पॉलिसी के पीछे की अवधारणा यह है कि स्वस्थ पार्टनर तब तक सोफे पर सोएगा जब कि दूसरा साथी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता। अनरोमांटिक बनना बहुत फायदेमंद होता है, इससे दूसरे व्यक्ति को बीमार होने से बचाने में मदद मिलती है और आपके घर को फ्लू से जितनी जल्दी हो सके छुटकारा मिलता है। कुल मिलाकर बात यह है कि फ्लू होने पर आपको सेक्स करने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन ऐसा करने से पहले आपको दो बार जरूर सोचना चाहिए और उसके बाद फैसला करना चाहिए।
