1946 में तैयार हुआ था वन लॉग हाउस
यह हम्बोल्ट काउंटी/मेंडोकिनो काउंटी लाइन में यूएस हाईवे 101 पर स्थित है।
One Log House: वन लॉग हाउस के नाम से पहचाने जाने वाला ये घर अमेरिका में पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। 2100 साल पुराने रेडवुड से तैयार किया गया ‘वन लॉग हाउस’ यूएस 101 हाइवे पर स्थित है। इसे 1946 में तैयार किया गया था। अंदर से 13 फीट लंबा है जिसमें बेडरूम है और रहने-खाने का पूरा इंतजाम है।
इस पेड़ के तने का वजन 42 टन था और इस 7’ फीट ऊंचे और 32’ लंबे पेड़ को खोखला करने में 8 महीने लग गए थे। हालांकि पहले इसमें पहिये भी लगाए गए थे ताकि इसे कहीं भी लाया जा सके लेकिन वन लॉग हाउस 1999 में अपने वर्तमान स्थान पर चला गया और तब से वहीं है। यह हम्बोल्ट काउंटी/मेंडोकिनो काउंटी लाइन में यूएस हाईवे 101 पर स्थित है।
