Adipurush Dialogue: सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष रिलीज के साथ ही विवादों में फंस गई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 500 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है जिससे फैंस नाराज हैं। सबसे पहली बात जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है वो है रामायण की महागाथा के साथ छेड़छाड़। दर्शकों का कहना है कि फिल्म में रामायण की कथा के साथ अन्याय किया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्म के डायलॉग्स में उपयोग की गई भाषा। दर्शकों का आरोप है कि फिल्म में स्तरहीन भाषा का उपयोग किया गया है। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
आज की रामायण बनाने के चक्कर में किया ये

इन अजीब डायलॉग्स के कारण सोशल मीडिया पर लोग इसे कलयुग की रामायण बता रहे हैं। दर्शकों का तर्क है कि फिल्म में जिस तरीके के डायलॉग्स बोले गए हैं त्रेता युग में वैसे डायलॉग्स कोई नहीं बोलता होगा। रामायण को मॉडर्न और आज के युग की दिखाने के चक्कर में मेकर्स ये भूल गए कि रामायण मर्यादा पुरुषोत्तम राम, मां जानकी और परम ज्ञानी रावण के अहंकार की गाथा है। फिल्म में डायलॉग और स्क्रीनप्ले मनोज मुंतशिर के हैं। चलिए जानते हैं वो कौनसे डायलॉग हैं, जिनपर लोगों को आपत्तियां हैं।
1. एक सीन में हनुमान कहते हैं ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, हम उसकी लंका लगा देंगे।’
2. मूवी में रावण के पुत्र इंद्रजीत, हनुमान जी की पूंछ में आग लगाकर कहते हैं,’जली ना? अब और जलेगी। बेचारा जिसकी जलती है, वही जानता है।’
3. जिसके जवाब में हनुमान जी बोलते हैं, ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।’
4. माता सीता से मिलने के दौरान रावण का एक सैनिक बजरंग यानी हनुमान जी को अशोक वाटिका में देखता है। जिसपर वह बोलता है, ‘ए! तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो हवा खाने चला आया।’ फिर सैनिक बोलता है, ‘मरेगा बेटे आज तू अपनी जान से हाथ धोएगा।’
5. रावण के सामने अंगद शांतिदूत के रूप में जाते हैं। इस दौरान वे रावण को चेतावनी देते हैं,’रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले, वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा।’
6. इंद्रजीत के वार से शेष यानी लक्ष्मण घायल हो जाते हैं। जिसपर इंद्रजीत बोलते हैं,’मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया। अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।’
7. रावण को राम से युद्ध न करने की सलाह देने के दौरान विभीषण कहते हैं, ‘भैया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।’ दर्शकों का तर्क है कि उस काल में भैया या भाई जैसे शब्दों का उपयोग शायद ही होता होगा।
8. फिल्म के एक सीन में रावण कहते हैं ‘अयोध्या में तो वो रहता नहीं। रहता वो जंगल में है और जंगल का राजा तो शेर होता है। तो वो राजा कहां का रे।’
9. लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए गए हनुमान संजीवनी पर्वत इसलिए नहीं लेकर आए कि उन्हें संजीवनी बूटी के बारे में नहीं पता था। फिल्म में दिखाया गया है कि वे पर्वत इसलिए लाए क्योंकि वे सोचते हैं कि बाकी लोगों को भी अभी इसकी जरूरत पड़ सकती है।
10. एक सीन में रावण का डायलॉग है, ‘तुम लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं है क्या, बंदर पकड़ कर लाए हो।’
