आशा भोसले और मुमताज़ का ये डांस वीडियो हो रहा है वायरल: Mumtaz and Asha Bhosle
Mumtaz and Asha Bhosle

Mumtaz and Asha Bhosle: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के डांस वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं। अगर ये वीडियो आपके पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री के हों तो ये वीडियो आपका दिन बना देते हैं। हाल ही में विक्की कौशल का खुकरी डांस भी काफी वायरल हुआ था। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। विक्की कौशल अक्सर ही किसी न किसी गाने पर थिरकते नज़र आते हैं और उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाते हैं। अब दो खूबसूरत हस्तियों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर उनके फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं ये वायरल वीडियो जिसमें अभिनेत्री मुमताज़ और गायिका आशा भोसले साथ थिरकती नज़र आयीं।

Also read: 63 साल बाद भी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म’ क्यों है दर्शकों की पसंद: Mughal-E-Azam Iconic Movie

‘कोई सहरी बाबू’ गाने पर गायिका आशा भोसले और अभिनेत्री मुमताज़ डांस करती नज़र आ रही यहीं जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो में अभिनेत्री मुमताज़ सूट पहने और गायिका आशा भोसले साड़ी पहने नज़र आ रही हैं। दोनों ही हस्तियां इस बढ़ती उम्र में भी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। ‘कोई सहरी बाबू’ फिल्म लोफर का गीत है। इस गाने को आवाज़ दी है आशा भोसले ने और फिल्माया गया है मुमताज़ और फरीदा जलाल पर। इस गाने पर थिरकते हुए आशा भोसले और मुमताज़ ने इसे एक बार फिर ताज़ा कर दिया। इसे सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

गायिका आशा भोसले ने यूँ तो अभिनेत्री मुमताज़ के लिए कई गाने गाये जो बहुत हिट साबित हुए। इन गानों को दर्शकों ने बहुत सारा प्यार दिया। उस दौर में ये गाने हर किसी की ज़बान पर रहते थे। लेकिन कुछ हिट फिल्में हैं जिनमें आशा भोसले ने मुमताज़ के लिए गाना गाया। जैसे 1973 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लोफर’ का हिट गीत कोई शहरी बाबू आशा भोसले ने गाया था। इसी तरह 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दो रास्ते’ में छुप गए सारे नज़ारे जैसा हिट गाया था। फिर याद आता है 1966 में आयी फिल्म ‘सावन की घटा’ का गीत आज कोई प्यार से भी बहुत पसंद किया गया था। इसी तरह न जाने कितने ही ऐसे हिट गीत हैं जिन्हें मुमताज़ पर फिल्माया गया है और आवाज़ दी आशा भोसले ने।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...