Mira Rajput Vacation: मीरा राजपूत बॉलीवुड की स्टार वाइफ्स में से एक है, जो अपने फैशन और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जानी जाती है। हैंडसम हंक शाहिद कपूर और मीरा की केमिस्ट्री से सोशल मीडिया हमेशा गर्म रहता है, यह दोनों अपने फैंस को इंटरटेन करने में कभी नहीं चूकते है। शाहिद और मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 में हुई थी, उसके बाद कपल दो बच्चों “मिशा और जेन” के पेरेंट्स बने। अब कपल अपने दोनों बच्चों के साथ विंटर वेकेशन पर हैं।
Also read : कुछ ऐसी थी शाहिद कपूर और मीरा की पहली मुलाकात
शेयर की तस्वीर
मीरा राजपूत ने 29 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मीरा और उनकी बेटी भूटान के मनमोहक व्यू को इंजॉय करती हुई दिख रही है। दोनों का चेहरा भूटान के फेमस बुद्धा टेम्पल की तरफ है। मीरा ने फोटो में व्हाइट को-आर्ड सेट को हार्ट प्रिंट ब्लू स्टोल के साथ पेयर कर रखा है, दूसरी तरफ मिशा ने पिंक फूली हुई जैकेट के साथ बेंज पेेन्ट पहनी हुई है।मीरा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि “हम सब चीजों के ग्रेटफुल है”।
पियानो प्ले करती दिखी मीरा
इससे पहले 3 दिसंबर 2023 को मीरा ने एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें वो पियानो बजा रही हैं। वीडियो का हाइलाइट थी, उनकी बेटी मिशा, जिसने इस वीडियो को रिकार्ड किया था। क्योंकि वीडियो के एंड में उनकी हंसी की आवाजें आ रही थी। इससे पहले भी मीरा ने पियानो की वीडियो मार्च 2023 में शेयर की थी, जिसमें उनका बेटा अपनी मम्मी की पियानो स्किल से रिलेक्स महसूस कर रहा था।
मीरा ने अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को बनाया स्टेटमेंट
मीरा अपनी पियानो स्किल्स के अलावा, अपनी फेशन स्किल के लिए भी जानी जाती है। मीरा के देवर रुहान कपूर की शादी में मीरा ने लाल शरारा सेट के साथ न्यूड मेकअप, पिंक चिक, पेल लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया। और अपनी शादी वाली ज्वेलरी को रिपीट करके एक नया फेशन गोल बनाया।
