शाहिद ने एक पत्रिका में दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि वो मीरा से दिल्ली में किसी कॉमन फ्रेंड के फार्महाउस में मिले थे। शाहिद ने ये भी बताया कि मीरा से जब उन्होंने बातचीत शुरू की तो उन्हें ये नहीं मालूम था कि वो दोनों 7 घंटों तक लगातार बात करेंगे। बातचीत करते हुए वो दोनों फार्महाउस के बाहर वॉक करते हुए निकल गए। शाहिद आगे बताते हैं कि मीरा के पीछे सूरज डूब रहा था, लेकिन उसकी आंखों के भूरेपन में चमक थी। इसी समय मुझे पहली बार ये एहसास हुआ की शायद इस लड़की से मैं शादी कर सकता हूं। साथ ही मेरे मन में ये ख्याल भी आया कि ये क्या सोच रहा हूं, बीस साल की है बस। शाहिद कपूर और मीरा के उम्र में तकरीबन 14 साल का अंतर है।
बता दें कि मीरा और शाहिद कपूर की शादी साल 2015, 7 जुलाई को हुई थी और साल 2016 के सितंबर में दोनों अपने पहले बेबी को एक्सपेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
जानिए कैसे शुरू हुई थी धोनी और साक्षी की लव स्टोरी
खुशखबरी! सैफ ने माना प्रेगनेन्ट हैं करीना
टीवी की इस बहू ने कभी इम्तियाज़ अली को छेड़ा था
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
