India Natural Wonders
Best Natural Wonders in India - Double Decker Living Root Bridge, Cherrapunji

लिविंग रूट ब्रिज के बारे में जानिए

यह प्राकृतिक पुल मेघालय में है और यह पुल करीब 200 साल पुराना है। इस पुल को लिविंग रूट ब्रिज कहा जाता है।

Living Root Bridge: दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत ब्रिज नज़र आ जाएंगे लेकिन क्या आपने ऐसा कोई पुल देखा है जो केवल पेड़ों की जड़ों से बना हुआ हो? इन तो इंजीनियर ने बनाया है और ना ही किसी वास्तुकारों का कोई योगदान है। यह प्राकृतिक पुल मेघालय में है और यह पुल करीब 200 साल पुराना है। इस पुल को लिविंग रूट ब्रिज कहा जाता है।

डबल डेकर रूट ब्रिज को रबड़ के पेड़ों की जड़ों से बनाया गया है। मजबूत जड़ें बढ़ कर गांव में लटकती थी, तो ऐसे में लोगों ने इसे सीधा करते हुए पेड़ को पुल का आकार दे दिया, लेकिन करीब 15 साल बाद यह पुल लोगों का वजन झेलने वाला बना। यह पुल मेघालय की उमशियांग नदी के ऊपर बना है, जो करीब 50 मीटर लंबा और 1.5 मीटर चौड़ा है। इस पुल को डबल डेकर इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह पुल एक के ऊपर एक बना है। एकय पर करीब 50 लोग चढ़ सकते हैं।

यह भी देखे-तीन साल बंद रहा था माया बे बीच, अब 300 पर्यटकों के साथ फिर से शुरू: Maya Bay Beach