ये है अनूठी रेस, पत्नी को पीठ पर लादकर दौड़ता है पति: Wife Carrying Race
Wife Carrying Race

फिनलैंड में पत्नी को पीठ पर लादकर दौड़ता है पति

पति-पत्नी के सामंजस्य और विश्वास पर ये पूरी रेस टिकी होती है।

Wife Carrying Race: आपने तरह-तरह की रेस देखी होगी लेकिन ये रेस ज़रा अनूठी है। इस रेस में पत्नी को पीठ पर लादकर पति को दौड़ना होता है। रेस का ऐसा अनूठा आयोजन फिनलैंड में होता है जिसका नाम है वाइफ कैरिंग चैम्पियनिशप। पति-पत्नी के सामंजस्य और विश्वास पर ये पूरी रेस टिकी होती है। इस रेस की शुरूआत 1992 में शुरू हुई थी।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पति की उम्र 17 साल से ज़्यादा और पत्नी का वजन कम से कम 49 किलो होना चाहिए। पत्नी का वजन कम होने पर पति के ऊपर उतना वजन बांध देते हैं, ताकि 49 किलो हो सके। इस रेस को जीतने के लिए कपल्स को कई रूकावटों को पार करना होता है। हालांकि अब ये रेस और भी देशों में होने लगी है जिसमें जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका शामिल है।

यूके में 5 मार्च को 15वीं वाइफ कैरिंग रेस हो चुकी है। अब इस साल फिनलैंड में ये दो दिवसीय चैम्पियनशिप 30 जून और 1 जुलाई को होगी।

यह भी देखे-पेड़ों की जड़ों से बना मेघालय का 200 साल पुराना अनोखा पुल: Living Root Bridge