चीन में 2300 साल पहले ड्रैगन बोट रेस शुरू हुई थी
ब्रिटेन में ड्रैगन बोट रेस फेस्टिवल का 9वां साल है।
Britain Dragon Boat Festival: हर साल की तरह इस साल भी ब्रिटेन में ड्रैगन फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। ग्रेटर मैनचेस्टर के सालफोर्ड क्वेस में आयोजित ड्रैगन बोट रेस में 40 ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। खास बात यह है कि इस बोट रेस में सभी उम्र के प्रतिभागी शामिल थे। प्रतिभागियों के उत्साह के लिए सैकड़ों समर्थक ड्रम और तालियां बजाते रहे।
एक ड्रैगन बोट में 8 से 20 पैडलर मौजूग होता है। उनके साथ एक बोट को नेविगेट करने के लिए स्टीयरपर्लन होता है।
बता दें कि इस बोट रेस को चीन में सबसे पहले शुरू किया गया था। चीन में 2300 साल पहले ड्रैगन बोट रेस शुरू हुई थी। उसके बाद यह लोकप्रिय होती गई और यूरोप तक पहुंच गई। इस फेस्टिवल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ब्रिटेन में ड्रैगन बोट रेस फेस्टिवल का 9वां साल है।
