Dragon Fruit in Diet
Dragon Fruit in Diet

Dragon Fruit: जब मैंने पहली बार मुंबई में ड्रैगन फ्रूट देखा था, तो मुझे लगा थ यह कौन सा फल है और उत्सुकतावश  मैं इसे खरीद लाई। बाद में जब इसे काटा और खाया तो इसमें कोई स्वाद ही नहीं लगा मुझे। इसे देख कर भी ऐसा लगता है मानो यह किसी दूसरे ग्रह से आया है। इसकी चमकदार पिंक स्किन और धब्बेदार व्हाइट (कभी-कभी रेड भी) पल्प किसी भी फ्रूट सलाद को मॉडर्न लुक दे सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें सिर्फ कुछ न्यूट्रिएंट्स या कैलोरी ही नहीं हैं, यह उससे कहीं ज्यादा फायदेमंद है। आइए आज इस आर्टिकल में ड्रैगन फ्रूट के 7 फ़ायदों के बारे में जानते हैं। 

Dragon Fruit
Dragon Fruit

ड्रैगन फ्रूट में एक सुपे पावर है, यह एक ट्रीट की तरह लगता है, लेकिन एक डिटॉक्स एजेंट की तरह काम करता है। इसके बीजों से निकलने वाला हल्का क्रंच और हल्की मिठास आपके टेस्ट बड को शांत कर सकता है। यह प्रोसेस्ड डेसर्ट के लिए आपकी क्रेविंग्स को संतुष्टि में बदलना शुरू कर देता है। 

सूजन या बेचैनी का कारण बनने वाले कई “फाइबर युक्त” फूड्स के विपरीत ड्रैगन फ्रूट आपके गट के साथ धीरे से खेलता है। इसमें ऑलिगोसेकेराइड्स होते हैं, जो ऐसा प्रीबायोटिक कम्पाउन्ड है, जो आपकी आंत में फ्रैट पार्टी की तरह फर्मेंट हुए बिना आपके हेल्दी बैक्टीरिया को नरिश करता है। 

Enhances mood
Enhances mood

कई न्यूट्रिशनिस्ट का ऐसा मानना है कि ड्रैगन फ्रूट में मौजूद मैग्नीशियम कंटेन्ट माइल्ड एंजायटी और मूड स्विंग को सुधारने में भूमिका निभाता है। एक कप ड्रैगन फ्रूट आपको आपकी रोजाना के मैग्नीशियम की जरूरत का लगभग 17 प्रतिशत देता है। 

पारंपरिक चीनी चिकित्सा और यहां तक ​​कि कुछ दक्षिण पूर्व एशियाई संस्कृतियों में ड्रैगन फ्रूट को “कूलिंग” फूड माना गया है, जो शरीर के अंदर की गर्मी को संतुलित करता है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसमें मौजूद हाई आयरन कंटेन्ट एनर्जी और सर्कुलेशन को धीरे से बढ़ा सकता है। यह दुर्लभ डूअल गुण इसे खाने के लिए परफेक्ट बनाता है।

Repairs Skin
Repairs Skin

महंगी क्रीम और सीरम को भूल जाइए और ड्रैगन फ्रूट खाना शुरू कर दीजिए। ड्रैगन फ्रूट बीटासायनिन और विटामिन सी जैसे प्रमुख एंटीऑक्सीडेंट को सीधे आपकी स्किन के सेल्स तक पहुंचाता है। इसके नियमित सेवन से स्किन की इलास्तिसिटी और रंगत में सुधार हो सकता है। यह अंदर से बाहर तक स्किन की देखभाल करता है।

यह कैक्टस फैमिली से है, जिसे ज्यादा कुछ नहीं, बस थोड़ी सूखी मिट्टी और धूप की जरूरत होती है। बादाम या एवोकैडो जैसी पानी की अधिक खपत करने वाली फसलों के विपरीत, सिंचाई के मामले में ड्रैगन फ्रूट का इकोलॉजिकल फुट प्रिन्ट कम है। 

इस बार में कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं लेकिन किसी भी कलाकार, डिजाइनर या लेखक से पूछें जो ड्रैगन फ्रूट का सेवन करता है। इसकी हल्की मिठास और क्रन्ची बीजों में कुछ ऐसा है जो इंद्रियों को उत्तेजित करता है। यह प्लेसबो हो सकता है। यह एक सटल डोपामाइन भी हो सकता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...