करण देओल के रिसेप्शन में दीपिका-रणवीर सहित इस अंदाज में पहुंची बॉलीवुड सेलेब्स: Karan and Drisha Wedding
Karan and Drisha Wedding

Karan and Drisha Wedding: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और राजनेता सनी देओल के बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंध गए हैं। 18 जून को एक निजी समारोह में करण ने अपनी गर्लफ्रेंड दृष्टि आचार्य से शादी की।  शाम को एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बीटाउन की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। आमिर खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सुभाष घई, शत्रुघ्न सिन्हा, कपिल शर्मा और पत्नी गिन्नी चतरथ सहित कई ​हस्तियां करण और दृष्टि को शुभकामनाएं देने पहुंचे। एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने माता-पिता और बहन के साथ रिसेप्शन में नजर आए। वहीं सिंगर सोनू निगम की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया।

ब्लैक सूट में पत्नी का हाथ थामे पहुंचे करण

Karan and Drisha Wedding
This grand reception of Karan and Drishti was organized at Hotel Taj Lands End.

करण और दृष्टि का यह ग्रांड रिसेप्शन होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित किया गया। रिसेप्शन में 32 साल के करण ब्लैक टक्सीडो सूट में बहुत ही हैंडसम लग रहे थे। वहीं दृष्टि भी फ्लोर-लेंथ एम्बेलिश्ड गाउन में बहुत ही एलिगेंट दिखीं। इस गाउन पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया था, लॉन्ग ट्रेल इसे ग्लैमरस बना रही थी। अपने लुक को बढ़ाने के लिए दृष्टि ने लॉन्ग डायमंड ईयररिंग्स और डायमंड बैंगल्स पेयर किए। ​खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने बहुत हैवी मेकअप नहीं किया था।

सनी और राजवीर ने ऐसे दिखाई खुशी  

बेटे को दूल्हा बनते देख पापा सनी बेहद खुश हैं।
Sunny is very happy to see his son becoming a groom.

बेटे को दूल्हा बनते देख पापा सनी बेहद खुश हैं। सनी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। रिसेप्शन पार्टी में पापा सनी देओल बहुत ही सिंपल लुक में दिखे। सनी ने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पेयर की। वहीं सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और स्टाइलिश शॉर्ट कोट वियर किया। करण के रिसेप्शन में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने लाइव परफॉर्मेंस दी। उनके हिट नंबर्स पर सनी और राजवीर डांस करते दिखे।  

दीपिका पर ठहर गईं सभी की नजरें

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी पूरी फैमिली के साथ करण दृष्टि के रिसेप्शन में पहुंचे।
Ranveer Singh and Deepika Padukone arrived at Karan Drishti’s reception with their entire family.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी पूरी फैमिली के साथ करण दृष्टि के रिसेप्शन में पहुंचे। रणवीर के पिता जगजीत सिंह भावनानी, मां अंजू भवनानी और बहन ऋतिका भावनानी ने यहां काफी समय बिताया। रणवीर शॉर्ट व्हाइट शेरवानी और पैंट के साथ मैचिंग स्टॉल और सनग्लासेस में नजर आए। वहीं दीपिका ब्लैक अनारकली सूट में नजर आईं। इस रजवाड़ी स्टाइल अनारकली सूट पर हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी। इस फुल स्लीव्स सूट के घेर में भी फ्लावर डीटेलिंग थी। दीपिका ने सेंटर पार्ट से अपने बालों को अलग कर उन्हें खुला रखा। लॉन्ग ईयररिंग्स और डस्की मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया। इस लुक में दीपिका इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि सभी की निगाहें उनपर रुक गई।

तान्या देओल का गॉर्जियस स्टाइल

करण देओल की शादी में उनकी चाची और बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल के लुक्स की चर्चा है।
Karan Deol’s wedding is discussed about the looks of his aunt and Bobby Deol’s wife Tanya Deol.

करण देओल की शादी में उनकी चाची और बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल के लुक्स की चर्चा है। संगीत और हल्दी फंक्शन हो या फिर शादी, तान्या हर बार बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। करण की शादी में पहली बार तान्या खुलकर मीडिया के सामने पोज देती हुई भी दिखीं। उनकी स्टाइल, सादगी और लुक्स ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच लिया। रिसेप्शन पार्टी में तान्या बेज कलर की साड़ी में नजर आईं। उनकी शिमर साड़ी का फैदर पल्लू इसे बहुत ही डिफरेंट और स्टाइलिश लुक दे रहा था। तान्या ने डीप शिमर ब्लाउज वियर किया, जिसने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। अपना लुक बढ़ाने के लिए उन्होंने डायमंड और एमरल्ड नेकलेस वियर किया। इस दौरान बॉबी देओल और उनके बेटे धर्म देओल ब्लैक सूट में नजर आए।  

अहान पांडे और उनकी मम्मी का शानदार लुक

अहान पांडे इस रिसेप्शन पार्टी में अपनी मम्मी योग एक्सपर्ट डीन के साथ पहुंचे।
Ahaan Pandey reached this reception party with his mother Yoga Expert Dean.

जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे इस रिसेप्शन पार्टी में अपनी मम्मी योग एक्सपर्ट डीन के साथ पहुंचे। अहान ने व्हाइट कलर का स्टाइलिश जोधपुरी कोट वियर किया। वहीं डीन ने पिंक कलर का बहुत ही खूबसूरत लहंगा वियर किया। इस लहंगे पर हैवी सिल्वर वर्क था, जो इसे गॉर्जियस लुक दे रहा था। इसके साथ उन्होंने डायमंड चोकर सेट वियर किया। साथ ही एक बड़ा सा मांग टीका लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया। मिनिमम मेकअप लुक में डीन बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

कपिल-गिन्नी ने लूटी लाइमलाइट

रिसेप्शन में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ पहुंचे।
Comedian and actor Kapil Sharma arrived at the reception with his wife Ginni.

रिसेप्शन में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ पहुंचे। इस कपल की केमिस्ट्री और सादगी ने लाइम लाइट लूट ली। कपिल ने ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और पैंट वियर की। वहीं उनकी पत्नी गिन्नी ब्लैक कलर के खूबसूरत अनारकली सूट में नजर आईं। इस पूरे सूट पर और दुपट्टे पर हैवी वर्क किया गया था। सूट की बेल्ट पर हो रही एम्ब्रॉयडरी इसे बहुत डिफरेंट लुक दे रही थी। मिनिमम मेकअप के साथ गिन्नी ने अपने लुक को कंप्लीट किया।

स्टाइल में पहुंचे सलमान खान

सलमान खान डीप ब्लू कलर के सूट में रिसेप्शन में पहुंचे।
Salman Khan arrived at the reception in a deep blue color suit.

ग्रांड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की ए लिस्ट के कई एक्टर्स शामिल हुए। ​इस दौरान सलमान खान डीप ब्लू कलर के सूट में रिसेप्शन में पहुंचे। सलमान के पहुंचते ही सभी कैमरे उनकी तरफ घूम गए। हमेशा ही तरह सलमान की स्टाइल ने भी को इंप्रेस कर दिया।व हीं जैकी श्रॉफ जोधपुरी सूट पर टोपी लगाकर पहुंचे।

परफेक्ट दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कुर्ता प्रेम ​इन दिनों सभी इवेंट्स में नजर आ रहा है।
Mr. Perfectionist Aamir Khan’s kurta love is visible in all the events these days.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कुर्ता प्रेम ​इन दिनों सभी इवेंट्स में नजर आ रहा है। इस रिसेप्शन पार्टी में भी आमिर कुर्ता और जींस में पहुंचे। सिंपल फ्रेम वाले चश्मे के साथ वे अपनी मूंछों पर ताव देते नजर आए। लंबे बालों को उन्होंने हेयर बैंड की मदद से स्टाइल​ किया।

सुनील शेट्टी की फिटनेस ने किया इंप्रेस

एक्टर ​सुनील शेट्टी की फिटनेस और लुक्स ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Actor Sunil Shetty’s fitness and looks attracted media attention.

एक्टर ​सुनील शेट्टी की फिटनेस और लुक्स ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। सुनील शेट्टी भी ब्लैक सूट में रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। इस दौरान वे बेहद हैंडसम लग रहे थे। सुनील के लुक्स ने सभी को इंप्रेस किया। अभय देओल ने नेहरू जैकेट के साथ कुर्ता पायजामा पहना। वहीं राज बब्बर ब्लैक सूट में नजर आए। डायरेक्टर सुभाष घई ब्लैक कुर्ता पायजामे में रिसेप्शन में पहुंचे। उन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखते हुए इसके साथ स्टॉल लिया।

दादा धर्मेंद्र और शत्रुघ्न का मिलन

अपने पोते करण की शादी और रिसेप्शन पार्टी में दादा धर्मेंद्र बहुत ही खुश नजर आए।
Dada Dharmendra looked very happy at his grandson Karan’s wedding and reception party.

अपने पोते करण की शादी और रिसेप्शन पार्टी में दादा धर्मेंद्र बहुत ही खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने जमकर डांस किया, लोगों से मिले और मीडिया के सामने पोज दिए। रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा से मिलकर वे बहुत खुश हुए और उन्हें अपने गले लगा लिया। दोनों ने मीडिया के सामने कई पोज दिए। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...