pal pal dil ke pass Movie Review: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेसम एक्टर सनी देओल ( sunny deol ) के बेटे करण देओल ( karan deol ) ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ ( pal pal dil ke pass ) से हिंदी सिनेमा में कदम रख लिया है। सनी ने अपने बेटे करण की इस फिल्म का निर्देशन खुद किया है। इस मूवी में करण देओल के साथ लीड रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस सहर बांबा ( sehhar bambba ) की ये पहली डेब्यू फिल्म है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं फिल्म का मूवी रिव्यू।
कहानी
करण देओल और सहर बांबा की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ एक रोमांटिक कहानी, जिसमें प्यार भी है और दर्द भी। वहीं फिल्म में एडवेंचर है रोमांस है और थ्रिलर का भी बेहतरीन तड़का लगाया गया है। बता दें कि करण की ये फिल्म उनके पिता सनी की डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ की तरह है। ये फिल्म उत्तर भारत के सुरम्य पहाड़ों में खुलता है।
वहीं इसकी कहानी यही से शुरू होती है।
इस फिल्म की फिल्म भी कहानी वहीं से शुरू होती है जैसा आपने फिल्म रिलीज होने से पहले इसके ट्रेलर में देखा था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस फिल्म की कहानी
करण सहगल से जो मनाली में ‘कैंप उजी’ नामक एक विशेष ट्रैकिंग कंपनी चलाता है, जो पर्यटकों और मशहूर हस्तियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसी बीच विडियो ब्लॉगर सहर सेठी ( सहर बांबा ) एक एडवेंचर ट्रीप की प्लान कर होती हैं। बस यहीं से शुरू होती है दोनों की लवस्टोरी। लेकिन तभी एक ट्वीस्ट आता है और दोनों की प्रेम कहानी में तूफान मच जाता है। फिल्म में क्या सहर सेठी-करण सेहगल के दूजे हो पाते हैं और इनके प्यार के बीच में कौन विलेन एंट्री लेता है यह जानने के लिए आपको सिनेमा घर तो जाना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़े-
मैं एयरपोर्ट लुक्स के चक्कर में नहीं पड़ती, मुझे सिर्फ कंफर्टेबल रहना पसंद है- सोनाक्षी सिन्हा
गृहलक्ष्मियों के साथ अक्षय कुमार चले मिशन मंगल करने
ये है बॉलीवुड के 6 सौतेले भाई-बहन, फिर भी छिड़कते हैं एक-दूजे पर अपनी जान…
