Jawan Pre-Release Event: शाहरुख की फिल्म जवान का बज पूरे देश में बना हुआ है। इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। लेकिन इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी घटना और बातें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। यह शाहरुख की पहली पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म का प्री इवेंट चेन्नई में रखा गया था। इस इवेंट में वर्चुअली कमल हसन जुड़े और शाहरुख की फिल्म जवान को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शाहरुख के अभिनय की तारीफ करते हुए किंग खान को प्यार का प्रतीक बताया और कहा कि आपकी मुस्कान से हजारों चेहरे जगमगा रहे हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। आप हर चीज को बहुत ही शालीनता और गंभीरता के साथ संभालते हैं। मैं दिल से चाहता हूं कि आपकी फिल्म सफल हो।
शाहरुख और तमिल कनेक्शन
बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान और साउथ के सुपर स्टार कमल हसन की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने कमल हसन के साथ ‘हे राम’ में काम किया था। वो पहला और आखिरी मौका था जब उन्होंने फिल्म के लिए तमिल बोली थी। इस दौरान तमिल सिनेमा से अपने प्यार के बारे में भी बताया। और कहा कि उनकी फिल्म ‘रा-वन’ के लिए रजनीकांत कैसे उनके दोस्त बने और शॉर्ट देने पहुंचे थे। उन्होंने इस इंडस्ट्री से दो दोस्त बनाए हैं मणि रत्नम और संतोष सिवन।
यह भी देखे-नवाज़ के नए अवतार को देखने के लिए तैयार हैं आप?: Haddi Release Date
यह हैएक अच्छी शुरुआत
कोई भी इंडस्ट्री हो वहां काम की वजह से कॉम्पिटिशन होना एक आम बात है। लेकिन किसी के अच्छे काम को सराहना भी आपस के रिलेशंस के लिए अच्छा होता है। कमल हसन जिस तरह शाहरुख की मूवी जवान के प्री इवेंट में वर्चुअली उपस्थित थे वो एक अच्छी चीज है। इसके अलावा आपको बता दें कि शाहरुख भी करीना की ओटीटी डेब्यू ‘जाने जां’ के लिए एक सपोर्ट सिस्टम के तौर पर खड़े हैं। इसके अलावा सनी देवल के साथ भी काफी अरसे बाद उन्होंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। हम कामना करते हैं कि जवान सुपर-डुपर हिट हो। यह फिल्म 7 सितंबर को देशभर में रिलीज होगी।