Jawan Prevue
Jawan Prevue

Jawan Prevue Release: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। एक्टर ने खुद ही वीडियो सोशल मीडिया से शेयर किया है।

जवान का प्रीव्यू आउट

फिल्म का जो प्रीव्यू सामने आया है उसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा का लुक भी सामने आया है। शाहरुख के चेहरे पर और सिर पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि उनका किरदार खूंखार होने वाला है। दीपिका पादुकोण का अपीरियंस भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और नयनतारा पुलिस अफसर के किरदार में हैं।

SRK की एक्टिंग स्किल्स पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उठाए सवाल

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस महनूर बलोच ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं, जिसकी वजह से वह बुरी तरह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी टॉक शो के दौरान शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छी पर्सनालिटी हैं, लेकिन अगर आप हैंडसम लोगों की बात करेंगे तो उसमें शाहरुख नहीं आते हैं। इसी बीच शाहरुख ने सभी को हैरान कर दिया है

शाहरुख के बारे में कही थी ये बातें

एक्ट्रेस ने कहा कि शाहरुख खान की पर्सनैलिटी बहुत मजबूत है और उनका औरा ऐसा है कि वह बहुत अच्छे लगते हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लोग खूबसूरत होते हैं लेकिन उनका औरा मजबूत नहीं होता है यही वजह है कि कोई उन्हें नोटिस नहीं करता।

शाहरुख को नहीं आती एक्टिंग

Jawan Prevue Release
Shahrukh Khan Acting

महनूर ने अपने टॉक शो के दौरान शाहरुख खान की एक्टिंग स्किल पर भी सवाल उठा दिए हैं और कहा है कि उनके बारे में मेरी राय यह है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है, बल्कि वह एक अच्छे बिजनेसमैन है और अच्छी तरह से जानते हैं कि खुद की मार्केटिंग कैसे करनी है।

भड़के शाहरुख के फैंस

एक्ट्रेस का शाहरुख के बारे में बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा शाहरुख खान टॉप हंड्रेड हैंडसम लोगों में पूरी दुनिया में आते हैं। आपके कहने से कोई फर्क नहीं पड़ जाएगा। दूसरे यूजर ने कहा आपको लगता है कि आपके ओपिनियन से शाहरुख को फर्क भी पड़ने वाला है।

एक यूजर ने कहा सुंदरता को देखने का हर किसी का अपना तरीका होता है लेकिन पब्लिकली इस तरह से बयान देना मूर्खता है। एक अन्य ने कहा कि यह शाहरुख का नाम लेकर पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा लोगों ने कई बातें कही है।