Jawan Prevue: शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का प्रिव्यू आउट हो गया है। फिल्म के प्रीव्यू में शाहरूख खान के लुक्स और डायलॉग्स देख फैंस के होश उड़ गए हैं। पठान के बाद शाहरूख की एक्शन हीरो वाली इमेज फैंस को खूब भा रही है। ‘जवान’ का प्रीव्यू देख फैंस की उम्मीद बढ गई है कि उन्हें एक और जबरदस्त एक्शन पैक फिल्म मिलने वाली है। फिल्म के प्रीव्यू में शाहरूख खान, नयनतारा, विजयसेतुपति और दीपिका पादुकोण की झलक देखने को मिल रही है। ‘जवान’ इस साल सितम्बर में रिलीज होगी। फैंस अब फिल्म का प्रीव्यू देखने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Jawan Prevue: चर्चा में छाए शाहरूख के लुक्स
शाहरूख खान की ‘जवान’ फिल्म अनाउसमेंट के बाद से ही हमेशा से चर्चा में है। इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही शाहरूख के लुक्स पर बात होती रही है। फिल्म के प्रीव्यू के बाद शाहरूख के लुक्स और डायलॉग्स फैंस को पसंद आ रहे हैं। प्रीव्यू की शुरूआत ही जबरदस्त डायलॉग से होती है। शाहरूख की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है ‘ मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं। मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं। मैं अच्छा हूं या बुरा हूं। पाप हूं या पुण्य हूं। ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं…. रेडी। यही नहीं फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों की जबरदस्त झलक भी सीक्वेंस में देखने को मिल रही है। फिर चाहे वो नयनतारा हों या कैमियो के लिए दीपिका। प्रीव्यू का एक सीक्वेंस दर्शकों को खूब भा रहा है जिसमें शाहरूख मेट्रो स्टेशन के बाहर पट्टियां लेपेटे बैठे हैं। मेट्रो में घुसते हुए वे पट्टियां खोलना शुरू करते हैं और कहते हैं कि जब मैं विलेन बनता हूं न तो मेरे सामने कोई हीरो नहीं टिकता। इसके बाद शाहरूख को एक नया लुक देखने को मिलता है। जिसमें उनके सर पर बाल नहीं हैं और मूंझे हैं। इस लुक में भी वो गजब ढा रहे हैं। फैंस प्रीव्यू देखकर ही इतना उत्साहित हैं कि अभी से उनका मानना है कि फिल्म धमाकेदार होगी। हालांकि अभी फिल्म को आने में समय है लेकिन इसकी अगली झलक ट्रेलर में जल्द ही देखने को मिलेगी।
अब बात करें फिल्म से जुड़ी कुछ कंट्रोवर्सीज की
आजकल जैसे ये चलन सा हो गया है कि फिल्म आने के पहले से रिलीज के बाद तब उससे कुछ न कुछ कंट्रोवर्सीज जुड़ ही जाती हैं। शाहरूख की पठान भी ‘झूमे जो पठान’ में दीपिका के कपड़ों की वजह से कंट्रोवर्सी में घिर गई थी। अब जवान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार पर सीन्स को कॉपी करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म के प्रीव्यू में एक बच्चे को हाथ पर उठाने के सीन को बाहुबली के सीन से कम्पेयर किया जा रहा है। वहीं शाहरूख के बोल्ड अवतार को रजनीकांत की एक फिल्म से कॉपी बताया जा रहा है। यही नहीं एटली कुमार पर फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी का भी आरोप लगा है। साउथ के डायरेक्टर मणिकम नारायणन ने 2022 में एटली कुमार पर उनकी फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने टीएफपीसी में शिकायत दर्ज की थी की उनकी फिल्म ‘पेरारासु’ की कहानी पर एटली कुमार जवान बना रहे हैं। जवान में शाहरूख डबल रोल निभा रहे हैं। पेरारासु में भी लीड विजयकांत ने डबल रोल निभाया था। पेरारासु की कहानी दो भाइयों पर आधारित है। फिल्म से कई कंट्रावर्सीज जुडने के बाद भी दर्शकों पर इसके प्रीव्यू और शाहरूख का जादू चल रहा है।

