रिलीज से पहले 'जवान' की एडवांस बुकिंग, करोड़ों के बिके टिकट: Jawan Advance Booking
Jawan Advance Booking

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है। फिल्म का ट्रेलर भी नहीं आया है फिर भी फिल्म की काफी हाइप है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए विदेशों के साथ भारत में भी कुछ हिस्सों में एडवांस बुकिंग खुल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में जवान की टिकट की करोड़ों में एडवांस बुकिंग हुई है।

खुली भारत में एडवांस बुकिंग

शाहरूख की पठान, और सनी देओल की गदर 2 की भारी सफलता के बाद जवान का फैंस को इंतजार है। जवान में शाहरुख 6 अलग-अलग अवतार में दिखने वाले हैं, जो एक मास एक्शन इंटरटेनर होने वाली है। फिल्म से एक प्रीव्यू, दो गाने ही रिलीज हुए है, जिसने लोगों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। अब फिल्म से खबर आई है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग पुणे में खुल गई है।

पुणे थियेटर में शुरू हुई एडवान्स बुकिंग

जवान की एडवांस बुकिंग के लिए फैंस ने बुकिंग ऐपस पर आंखे लगाये हुए थी और उसी बीच INOX ने चुपके से कुछ सिनेमा में एडवांस्ड बुकिंग शुरू कर दी। पुणे के अकुर्दी इलाके में, जय गणेश आईनॉक्स में ‘जवान’ के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें 5 बुकिंग शो है, इसमें सबसे पहला सुबह शो 8 बजकर 15 मिनट का है। और कमाल की बात यह है कि सिर्फ शो नहीं बल्कि इसमें बुक हुए टिकट भी दिख रहे है।

बाकी हिस्सों में खुल सकती है ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग 

जवान’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए थिएटर में एडवांस बुकिंग खुलना बहुत बड़ी खबर है, जिसको देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया है कि एडवान्स बुकिंग को 27 अगस्त से सभी जगह खोल दिया जाएगा। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। वहीं जवान की टिकट की प्री बुकिंग ने अपने रिकार्ड में पठान और सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है जिससे उम्मीद है कि यह अच्छी शुरुवात ले सकती है।