Haddi Release Date: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने फैंस के लिए एक नए अवतार में नज़र आएँगे। नवाज़ का ये अवतार अपने दर्शकों के होश उड़ा देगा। जी हाँ नवाज़ अपने फैंस के लिए ‘हड्डी’ ला रहे हैं। ‘हड्डी’ में वो किन्नर का किरदार निभाते नज़र आएंगे। इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर बड़ा ही ज़बरदस्त है। उनके फैंस को हमेशा ही उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतज़ार रहता है। फैंस का इंतज़ार 7 सितम्बर को खत्म होने वाला है। तो जानिए क्या है ट्रेलर में। सीरीज में दिग्गज कलाकार नज़र आएँगे।
ऐसा है ट्रेलर
ट्रेलर फैंस को पसंद आ रहा है। ट्रेलर में नवाज़ किंन्नर की भूमिका में हैं। ‘ पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है, हमारा श्राप बहुत भयावह और उससे भी भयावह जानते हो क्या होता है, हमारा बदला…’ इस दमदार डायलॉग से शुरू होता है ट्रेलर। ट्रेलर देख कर यक़ीन हो जाएगा नवाज़ कुछ भी कर सकते हैं कोई भी किरदार निभा सकते हैं। ट्रेलर में अनुराग कश्यप भी नज़र आ रहे हैं। मतभेद , बदला और प्रेम से युक्त ये कहानी नवाज़ आपने फैंस के लिए लाने वाले हैं।
ये कलाकार आएँगे नज़र
‘हड्डी’ में नवाज़ुद्दीन के अलावा , ज़ीशान अय्यूब , इला अरुण, अनुराग कश्यप , श्रीधर दुबे , वसीम खान और विपिन शर्मा जैसे कलाकार नज़र आएँगे। इन दमदार कलाकार के बेहतरीन अभिनय को आप 7 सितम्बर 2023 को ज़ी 5 पर देख सकेंगे। इसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है। नवाज़ुद्दीन , अनुराग कश्यप और ज़ीशान को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। नवाज़ के इस किरदार को लेकर फैंस काफी समय पहले से उत्सुक थे। अब देखना होगा दर्शक नवाज़ के इस अवतार को कितना पसंद करते हैं।