Ismail Darbar statement controversy barring daughter-in-law Gauahar Khan from working sparked Netizens lash out
Ismail Darbar statement controversy barring daughter-in-law Gauahar Khan from working sparked Netizens lash out

Overview: बहू गौहर खान को काम करने से रोकने के बयान पर फंसे इस्माइल दरबार

फेमस सिंगर इस्माइल दरबार इन दिनों अपनी बहू, एक्ट्रेस गौहर खान की प्रोफेशनल लाइफ को लेकर की गई टिप्पणियों के कारण विवादों में घिर गए हैं।

Ismail Darbar Statement Controversy: फेमस सिंगर इस्माइल दरबार इन दिनों अपनी बहू, एक्ट्रेस गौहर खान की प्रोफेशनल लाइफ को लेकर की गई टिप्पणियों के कारण विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, इस्माइल ने एक ऐसी बात कह दी, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे जैद दरबार को यह अधिकार है कि वह गौहर को एक्टिंग या अन्य काम बंद करने के लिए कह सकें। उन्होंने अपनी इस सोच को सही ठहराने के लिए अपनी पत्नी आयशा दरबार का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपने बच्चे के जन्म के बाद काम करना छोड़ दिया था।

गौहर के काम पर इस्माइल की रूढ़िवादी सोच

विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान जब इस्माइल दरबार से पूछा गया कि क्या वह गौहर के काम को देखते हैं, तो उनका जवाब उनकी रूढ़िवादी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “मैं एक पिछड़े परिवार से आता हूं। हमारे परिवार में आज भी, अगर किसी फिल्म में कामुक दृश्य आता है, तो हम मुंह फेर लेते हैं।” इस्माइल ने आगे कहा कि गौहर अब उनके परिवार का हिस्सा है और “उसकी प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी” उनकी है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह खुद गौहर को काम छोड़ने के लिए नहीं कह सकते, क्योंकि यह अधिकार केवल जैद का है।

गौहर के काम को लेकर ससुर ने कही ये बात

उन्होंने अपने विचार रखे, “मैं जानता हूं कि मैं जो देख रहा हूं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा और अगर मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा तो मैं उनका सामना करूंगा।” इस बयान का सीधा मतलब यह था कि गौहर को ऐसे काम नहीं करने चाहिए जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से असहज महसूस कराएं।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना

इस्माइल दरबार के ये बयान सामने आते ही, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उनके विचारों को पितृसत्तात्मक और पिछली सदी की सोच करार दिया। रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर, यूजर्स ने उनके कमेंट पर कड़ी आपत्ति जताई। एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, “तो फिर कौन कमाएगा? गौहर इस परिवार की सबसे मशहूर और कामयाब इंसान हैं।” दूसरे यूजर ने जैद को ‘अनुमति’ देने का अधिकार होने वाली बात पर सवाल उठाया, “जैद उसका पति है। उसे ‘अनुमति’ देने का अधिकार किसने दिया? क्या उसने उसे पाला है और वह नाबालिग है? नहीं! इसलिए किसी को भी यह अधिकार नहीं है।”

इस्माइल दरबार की मानसिकता पर उठे सवाल

एक नाराज यूजर ने इस्माइल की मानसिकता को “वही पारंपरिक मानसिकता औरत है तो घर पर रहे और बकवास” कहकर लताड़ा और साथ ही जैद पर निशाना साधते हुए कहा कि जैद ने गौहर की तुलना में कुछ भी हासिल नहीं किया है, इसलिए “अपने लौंडे को बोलो कुछ काम करे बजाय बहू को कि घर पे रहे।” अन्य लोगों ने जैद के करियर की कमी को भी उजागर किया और संगीतकार के इस तर्क की निंदा की कि महिला को बच्चे के जन्म के बाद करियर छोड़ देना चाहिए।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...