Summary: गौहर खान के करियर पर ससुर इस्माइल दरबार का बयान वायरल – बोले, मां बनने के बाद काम करने के खिलाफ हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को बेहतरीन तरीके से संभाल रही हैं। लेकिन उनके ससुर और मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार को उनकी ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई।
Gauahar Khan Post Pregnancy Work: आजकल की महिलाएं मां बनने के बाद भी अपने करियर को नहीं छोड़तीं, बल्कि बच्चे की देखभाल के साथ-साथ अपने काम को भी बखूबी संभालती हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान का नाम भी शामिल है, जो अपने दो बच्चों के जन्म के बाद भी अपने करियर को पूरी जिम्मेदारी से संभाल रही हैं। लेकिन यह बात उनके ससुर, संगीतकार इस्माइल दरबार, को ज्यादा पसंद नहीं आई। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस्माइल दरबार ने गौहर खान की एक अच्छी मां और अच्छी बहू के रूप में तारीफ की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्हें गौहर का मां बनने के बाद काम करना ठीक नहीं लगता। तो चलिए जानते हैं कि अपने इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने आखिर क्या-क्या कहा।
बहू गौहर खान के काम पर इस्माइल दरबार की राय
इंटरव्यू के दौरान जब इस्माइल दरबार से पूछा गया कि क्या वह अपनी बहू गौहर खान का काम देखते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह एक पारंपरिक परिवार से हैं, जहां आज भी फिल्मों में किसी बोल्ड सीन के दौरान लोग मुंह फेर लेते हैं। उन्होंने आगे कहा, “गौहर एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस, एक अच्छी बहू और एक बेहतरीन मां हैं, लेकिन मैं शादी और बच्चों के बाद उनके काम करने के फैसले का समर्थन नहीं करता।”
गौहर को काम करने से नहीं रोकेंगे इस्माइल दरबार
इसी के साथ इस्माइल ने आगे कहा, “मैं गौहर को काम करने से नहीं रोक सकता, यह हक सिर्फ मेरे बेटे जायेद का है। मैं ऐसे किसी काम में शामिल नहीं होता जो मुझे असहज करे। मैं सच बोलने से नहीं डरता, इसलिए अगर मुझे कुछ पसंद नहीं आएगा, तो मैं खुलकर बोलूंगा।”
इस्माइल दरबार ने पत्नी आयशा का दिया उदाहरण
इस्माइल दरबार ने अपनी दूसरी पत्नी आयशा का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार और बच्चे के लिए अपना करियर छोड़ दिया था। इस्माइल ने बताया कि “जब आयशा काम कर रही थीं, तब वह हर महीने करीब 5 लाख रुपये कमा रही थीं और उन्हें एक्टिंग के ऑफर भी मिल रहे थे। लेकिन शादी और बच्चा होने के बाद उन्होंने कभी नहीं कहा कि वो फिर से गाना या परफॉर्म करना चाहती हैं। यहां तक कि जब मैं पैसों की जरूरत में था, तब भी उन्होंने खुद कमाने की कोशिश नहीं की।”
गौहर और जायेद की पर्सनल लाइफ
हम आपको बता दें कि गौहर खान ने ‘बिग बॉस’ शो के दौरान एक्टर कुशाल टंडन को कुछ समय तक डेट किया था। लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद गौहर ने साल 2020 में संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे, जायेद दरबार से शादी की। उस वक्त जायेद की उम्र सिर्फ 20 साल थी। दोनों का पहला बेटा ज़ेहान साल 2023 में पैदा हुआ था और इसी साल उन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है।
