Arbaaz & Sshura Khan Reveal Newborn Daughter’s Name
Arbaaz & Sshura Khan Reveal Newborn Daughter’s Name

Summery- अरबाज खान की बेटी का नामकरण

अरबाज खान और शूरा बने बेटी सिपारा के माता-पिता। नाम के अर्थ और परिवार की खुशी ने सोशल मीडिया को भावुक कर दिया।

Arbaaz and Sshura Baby Girl: बॉलीवुड के खान परिवार में एक बार फिर खुशियों का दौर लौट आया है। सलमान खान के भाई अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ है।  58 वर्ष की उम्र में अरबाज़ दूसरी बार पिता बने हैं, जबकि यह उनकी दूसरी पत्नी शूरा की पहली संतान है।

अस्पताल से घर लौटते समय दोनों के चेहरों पर एक अलग ही चमक थी। अरबाज़ अपनी नन्हीं बेटी को गोद में थामे मुस्कुरा रहे थे, वहीं शूरा के चेहरे पर मां बनने की नरमी झलक रही थी। कैमरों की भीड़ के बीच अरबाज़ ने हाथ हिलाकर सभी को धन्यवाद दिया और अपनी बेटी को स्नेह से सीने से लगाए रखा। उस पल में एक पिता की अपार खुशी साफ झलक रही थी।

बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही अरबाज़ और शूरा ने उसके नाम की घोषणा की सिपारा खान। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “स्वागत है सिपारा खान, प्रेम सहित, शूरा और अरबाज़।” बस इतना सा संदेश, और पूरे मनोरंजन जगत में यह नाम चर्चा का विषय बन गया।

‘सिपारा’ शब्द की जड़ें फ़ारसी भाषा में हैं, जिसका अर्थ होता है “रक्षक” या “ढाल”। धार्मिक दृष्टि से भी यह शब्द विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पवित्र कुरान को तीस भागों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक भाग को ‘सिपारा’ कहा जाता है। इस प्रकार यह नाम श्रद्धा, सुरक्षा और शुद्धता का प्रतीक माना गया।

बेटी के जन्म के बाद सलमा खान, हेलन और अरहान खान सबसे पहले अस्पताल पहुंचे। सलमा खान ने पोती को गोद में लेते हुए कहा, “हमारे घर में फिर से खुशियां लौट आई हैं।”  अरबाज़ के बेटे अरहान ने भी अपनी छोटी बहन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेहद खुश नज़र आए।

सलमान खान ने भले ही कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने भाई को फोन कर बधाई दी और जल्द मिलने का वादा किया। हेलन ने भी कहा, “एक बेटी का आगमन घर में नई एनर्जी लेकर आता है।” 

अस्पताल से निकलते समय पत्रकारों ने जब अरबाज़ से उनकी भावनाएं पूछीं, तो उन्होंने बड़ी नम्रता से कहा, “मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे जीवन का सबसे सुंदर तोहफा है। जब ईश्वर देना चाहता है, तो समय अपने आप सही हो जाता है।” 58 वर्ष की आयु में पिता बनने पर उन्होंने कहा, “प्यार और जिम्मेदारी की कोई उम्र नहीं होती। हर रिश्ता अपने समय पर ही फलता है।” उ 

अरबाज़ और शूरा को शुभकामनाएं देने वालों में फिल्म जगत के कई नाम शामिल रहे। सभी ने बेटी के नाम की सराहना की और दोनों को इस नए सफ़र के लिए शुभकामनाएं दीं। फैंस ने लिखा, “सिपारा खान, तुम अपने परिवार की नई रोशनी बनो।” सोशल मीडिया पर यह नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसके बाद कई फैंस ने खूब बधाई दी।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...